Poll of Polls: लगभग सभी एग्जिट पोल में NDA का बेड़ा पार, बस एक है जो दिखा रहा है महागठबंधन की सरकार, देखें आंकड़े

0
1

Poll of Polls: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में एक बार फिर NDA की सरकार बनती नजर आ रही है। ज्यादातर सर्वे में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया है, जबकि केवल जर्नो मिरर (Journo Mirror) ने महागठबंधन (MGB) को बढ़त दी है। ‘पोल ऑफ पोल्स’ के संयुक्त औसत के अनुसार, एनडीए को 131 से 157 सीटों तक मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 80 से 93 सीटों के बीच सीमित बताया गया है। अन्य दलों के खाते में महज 3 से 6 सीटें जा सकती हैं। यह रुझान बताता है कि चुनावी मुकाबला भले ही द्विपक्षीय हो, पर जनता का रुझान एनडीए के पक्ष में ज्यादा एकतरफा है।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बिहार में इस बार एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर अपेक्षित रूप से असर नहीं डाल पाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन और विकास की छवि अब भी ग्रामीण और महिला वोटरों के बीच मजबूत दिखाई दी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की लोकप्रियता भी एनडीए के वोट बैंक को स्थिर बनाए हुए है।

Poll of Polls: एग्जिट पोल के आंकड़े

सोर्सएडीए (NDA)महागठबंधन (MGB)अन्य (Other)
पीपल्स पल्स (Peoples Pulse)133–15975–1012–13
पी-मार्क (P-Marq)142–16280–981–7
डीवी रिसर्च (DV Research)137–15283–983–12
जर्नो मिरर (Journo Mirror)100–110130–1403–7
पोलस्ट्रट (Polstrat)133–14887–1023–5
टीआईएफ रिसर्च (TIF Research)145–16376–950–1
जेवीसी (JVC)135–15088–1033–6
पीपल्स इन्साइट (Peoples Insight)133–14887–1023–6
मैट्रिज आईएएनएस (Matrize IANS)147–16770–902–6
चाणक्य (Chanakya)130–138100–1083–5
पोल डायरी (Poll Diary)184–20932–491–5
प्रजा पोल एनालिटिक्स (Praja Poll Analytics)186507
पोल ऑफ पोल्स [Poll of Polls]131–15780–933–6

पीपल्स पल्स (Peoples Pulse) के सर्वे में एनडीए को 133 से 159 सीटें, जबकि महागठबंधन को 75 से 101 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। पी-मार्क (P-Marq) ने एनडीए को 142 से 162 और महागठबंधन को 80 से 98 सीटें दी हैं। वहीं, डीवी रिसर्च (DV Research) के अनुमान में एनडीए को 137 से 152 सीटों के बीच सफलता मिलने की बात कही गई है। ऐसे ही पोलस्ट्रट (Polstrat), टीआईएफ रिसर्च (TIF Research), जेवीसी (JVC), पीपल्स इन्साइट (Peoples Insight), मैट्रिज आईएएनएस (Matrize IANS), पोल डायरी (Poll Diary) प्रजा पोल एनालिटिक्स (Praja Poll Analytics) ने भी इसके विपरीत जर्नो मिरर (Journo Mirror) का विश्लेषण बाकी एजेंसियों से बिल्कुल उलट है। इस पोल में महागठबंधन को 130 से 140 सीटों के साथ बढ़त दिखाई गई है, जबकि एनडीए को 100 से 110 सीटों तक सीमित बताया गया है।

जर्नो मिरर के अलावा, एक चाणक्य (Chanakya) एजेंसी है जिसने महागठबंधन को कम से कम 100 सीटें जीतने का अनुमान बताया है। वहीं चाणक्य के एग्जिट पोल ने भी NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। इस तरह 12 में से 11 एग्जिट पोल्स में NDA को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि सिर्फ एक एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार के सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि जर्नो मिरर का यह अनुमान अगर सही साबित होता है तो यह बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर एजेंसियों की राय यही है कि एनडीए न केवल सत्ता में वापसी करेगा बल्कि वह स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।

बताते चलें कि दूसरे चरण के मतदान में 68.52% वोटिंग दर्ज की गई, जबकि पहले चरण में 65% मतदान हुआ। बिहार चुनाव 2020 के मुकाबले इस बार बिहार में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। अधिक मतदान का प्रतिशत आमतौर पर सत्ता विरोधी लहर के संकेत के रूप में देखा जाता है, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर इस बार ऐसा प्रतीत नहीं होता। महिला मतदाताओं की भारी भागीदारी ने एनडीए के लिए लाभ का काम किया है। किशनगंज में सबसे अधिक 76% वोटिंग हुई, जबकि नवादा में यह आंकड़ा 57% रहा।

कुल मिलाकर, ‘पोल ऑफ पोल्स’ की भविष्यवाणी बिहार में एनडीए की पुनर्वापसी की मजबूत संभावना दिखा रही है। हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे पहले भी गलत साबित हुए हैं। बहरहाल अंतिम फैसला 14 नवंबर को ईवीएम के नतीजे तय करेंगे, लेकिन एग्जिट पोल्स ने यह संकेत जरूर दे दिया है कि बिहार की सत्ता की बागडोर एक बार फिर एनडीए के हाथों में जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

Bihar Election Phase 2 Voting Live: मतदान सम्पन्न, दूसरे चरण में 68.52% वोटिंग, यहां देखें सभी अपडेट

Bihar Election Phase 1 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग समाप्त, 121 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में हुई कैद