Bihar: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का आरोप — ‘दो नेता और दो अधिकारी मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं’

0
0
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का आरोप
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव का आरोप

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग एक माह पहले Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन केवल एक महीने के भीतर यह सुरक्षा वापस ले ली गई। सांसद का कहना है कि अब उनकी जान को सटीक खतरा है और इस खतरे के पीछे बिहार के दो प्रभावशाली नेता और दो वरिष्ठ अधिकारी हैं।

पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर उनके साथ कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तो इसके जिम्मेदार वही बताए गए नेता और अधिकारी होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने मिलकर उनकी हत्या की योजना बना रखी है।

संजय झा पर सीधे आरोप

पप्पू यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर विशेष रूप से निशाना साधा और कहा कि संजय झा इस साजिश के केंद्र में हैं। वे आरोप लगाते हैं कि संजय झा ने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिये अपनी पार्टी को अहम सौदे में शामिल कर दिया है और साथ ही नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक इंट्री के लिये भी राजनीतिक सौदेबाजी कर रहे हैं।

बयान में उन्होंने जोर देकर कहा कि संजय झा जानते हैं कि वह किसी भी हाल में भाजपा के किसी नेता को बिहार का मुख्यमंत्री बनने नहीं देंगे—इसी कारण उनकी जान के साथ समझौता किया जा रहा है। पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वे सीमांचल, कोसी और मिथिला क्षेत्रों में भाजपा को चुनौती देने वाले अकेले नेता हैं, इसलिए उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।

सरकार व सुरक्षा एजेंसियों से अपील

सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए सरकार और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से आग्रह किया है कि उनकी सुरक्षा तत्काल बहाल की जाए और मामले की त्वरित, निष्पक्ष जांच करायी जाए ताकि उनकी जान को मौजूद खतरे से सुरक्षा मिल सके।