Maharashtra: ईवीएम पर सवाल, MNS ने नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की

0
7
ईवीएम पर सवाल
ईवीएम पर सवाल

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने राज्य में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की विपक्ष की मांग का समर्थन किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इस कदम से चुनाव प्रक्रिया पर जनता का भरोसा बढ़ेगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

चुनाव आयुक्त को सौंपी मांगों की सूची
एमएनएस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर अपनी मांगें पेश कीं। इन मांगों में वीवीपैट (VVPAT) के इस्तेमाल को भी शामिल किया गया है। वीवीपैट तकनीक मतदाता को वोट डालने के बाद पेपर स्लिप पर दिखाती है कि उसका वोट किस उम्मीदवार को गया, जिससे वह अपने वोट की पुष्टि कर सके।

मतदाता सूची पर भी आपत्ति
एमएनएस नेता शिरीष सावंत ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ियां दिखाई दे रही हैं, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष हों, ताकि नतीजों पर किसी को संदेह न हो।”

एमएनएस नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि जनता को लग रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर आपको भरोसा है कि ठाकरे बंधुओं (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) के एकजुट होने पर भी आप जीतेंगे, तो बैलेट पेपर से चुनाव कराने में समस्या क्या है?”

शिवसेना (यूबीटी) का भी समर्थन
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) पहले से ही ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है। पार्टी का कहना है कि बैलेट पेपर से जनता का भरोसा ज्यादा होता है और इससे चुनाव की प्रक्रिया पर कोई सवाल नहीं उठेगा।