महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, कल्याण यूनिट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं का इस्तीफा

0
0
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, कल्याण यूनिट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं का इस्तीफा
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, कल्याण यूनिट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं का इस्तीफा

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठाणे जिले के कल्याण क्षेत्र में पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है, क्योंकि यहां कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने वालों में कल्याण यूनिट के अध्यक्ष सचिन पोटे भी शामिल हैं। यह घटनाक्रम कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) चुनाव से ठीक पहले सामने आया है।


नेताओं ने क्यों छोड़ा पद?

सूत्रों के मुताबिक, केडीएमसी चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान की ओर से अब तक कोई स्पष्ट कार्यक्रम या प्लान जारी नहीं किया गया है। इसी बीच सचिन पोटे ने बुधवार को पद छोड़ने की घोषणा की। उनका कहना है कि यह कदम आलाकमान के उस निर्देश के बाद उठाया गया, जिसमें संगठन में नए चेहरों को जगह देने की बात कही गई थी।


सचिन पोटे का आधिकारिक बयान

पोटे ने साफ किया कि यह इस्तीफा किसी नाराजगी या असहमति का संकेत नहीं है। उन्होंने बताया कि अन्य राजनीतिक दलों से उन्हें और उनके समर्थकों को शामिल होने के प्रस्ताव जरूर मिले, लेकिन वे कांग्रेस की विचारधारा और उसके नेतृत्व के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं। उनका कहना है कि यह निर्णय संगठनात्मक बदलावों को आसान बनाने के लिए लिया गया है।


महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की तारीखें

चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों में मतदान 2 दिसंबर को होगा। परिणाम अगले दिन 3 दिसंबर को घोषित किए जाएँगे। वहीं, नगर निगम चुनाव की संभावना अगले वर्ष जनवरी 2026 में जताई जा रही है।