Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने साफ किया रुख, बोले– ‘इस बार नहीं लड़ूंगा चुनाव, पार्टी ने तय किया फैसला’

0
0
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस सीट से जहां आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नामांकन भरने जा रहे हैं, वहीं चर्चा यह थी कि जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर भी इसी सीट से मैदान में उतर सकते हैं। लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बार चुनावी दौड़ में हिस्सा नहीं लेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि वे जन सुराज संगठन को मजबूत करने के अपने मौजूदा काम पर ही ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि राघोपुर सीट से उनकी पार्टी की ओर से चंचल सिंह चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि राघोपुर में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर के बीच सीधा मुकाबला नहीं होगा।

पीटीआई से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा– “पार्टी का मानना है कि जो काम मुझे सौंपा गया है, उसी को पूरी निष्ठा से करना जरूरी है। अगर मैं चुनाव लड़ने जाऊंगा तो 4-5 दिन का समय बेवजह खर्च होगा, जिससे बाकी उम्मीदवारों के प्रचार पर असर पड़ेगा। इसलिए मैंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है।”

उन्होंने पहले ही इशारा कर दिया था कि वे वैशाली जिले की राघोपुर सीट से नहीं उतरेंगे। बीते दिन उन्होंने पार्टी प्रत्याशी चंचल सिंह को सिंबल सौंपकर यह स्थिति पूरी तरह साफ कर दी।

इधर, तेजस्वी यादव भी आज राघोपुर से नामांकन दाखिल करने वाले हैं। यह उनका तीसरा विधानसभा चुनाव होगा। कुछ समय पहले यह खबर भी चली थी कि वे मधुबनी जिले की फुलपरास सीट से भी उतर सकते हैं, लेकिन अंततः उन्होंने राघोपुर को ही चुना।