दिशा सालियान केस: पिता ने की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका, आदित्य ठाकरे पर FIR की मांग

0
4
दिशा सालियान केस
दिशा सालियान केस

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian Murder Case) की मौत की दोबारा जांच करवाने के लिए उनके पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। गौरतलब है कि जून 2020 में दिशा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी की अपील

सतीश सालियान ने अपनी याचिका में अदालत से आग्रह किया है कि शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया जाए। हालांकि, शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता ने इस मामले के अचानक फिर से चर्चा में आने पर आश्चर्य जताया और इसे साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा चार साल बाद अचानक क्यों उभरा, इस पर विचार किया जाना चाहिए, खासकर जब महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है।

दिशा सालियान केस की नए सिरे से जांच की मांग

दिशा के पिता के वकील नीलेश ओझा ने बताया कि याचिका दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और गुरुवार को इसे बॉम्बे हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विभाग में दायर किया जाएगा। याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिशा सालियान की हत्या से पहले उनका यौन शोषण किया गया था और इसके बाद कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई।

दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को मुंबई के उपनगरीय मलाड स्थित एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने इसे दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था।