फर्ज़ी आईडेंटिटी से साज़िश! अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बने अकाउंट पर बवाल

0
25
अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बने अकाउंट पर बवाल
अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर बने अकाउंट पर बवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अदिति यादव के नाम पर एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है, जिससे आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट शेयर की जा रही हैं।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में अखिलेश ने साफ कहा कि इस फर्जीवाड़े से उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लिखा, “24 घंटे हो चुके हैं, इसे मेरी ओर से दर्ज की गई एफआईआर से कम न समझा जाए।”

उन्होंने चिंता जताई कि इस तरह की हरकतें एक सोची-समझी साज़िश का हिस्सा हैं। कुछ असामाजिक तत्व न केवल उनके परिवार, बल्कि पार्टी के नेताओं और समर्थकों की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उनके नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

अखिलेश ने लिखा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे या तो राजनीतिक या आर्थिक मकसद छिपा है, या फिर वो लोग हैं जो समझ ही नहीं पा रहे कि उनका इस्तेमाल किसी और के हित साधने के लिए किया जा रहा है।

सपा प्रमुख ने सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी टीम सच में कार्रवाई करना चाहे, तो ऐसे लोगों को पकड़ने में 24 घंटे नहीं, सिर्फ 24 मिनट लगेंगे — बस ऊपर से इजाज़त मिलनी चाहिए।

इसी मुद्दे पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी इटावा से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि यह पहली बार नहीं है, लंबे समय से बच्चों और नेताओं के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने सरकार और पुलिस से मांग की कि ऐसे फर्जी अकाउंट्स चलाने वालों के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की जाए।

यह मामला सिर्फ एक परिवार या पार्टी का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ती गैर-जिम्मेदाराना हरकतों का बड़ा उदाहरण है — जहां फर्ज़ी पहचानें बनाकर असल ज़िंदगियों को निशाना बनाया जा रहा है।