कांग्रेस का राजभवन कूच : उत्तराखंड में सियासी तापमान चढ़ा, 26 अगस्त को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

0
10

उत्तराखंड कांग्रेस ने 26 अगस्त को देहरादून में राजभवन कूच करने का ऐलान किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी दी कि सुबह 10:30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से हजारों कार्यकर्ता रैली के रूप में निकलेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इस ज्ञापन में कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाएगी।

सुस्त कांग्रेस में अचानक आई आक्रामकता

लंबे समय से शांत दिख रही उत्तराखंड कांग्रेस अब आक्रामक मूड में नजर आ रही है। पार्टी के तमाम नेता एक मंच पर एकजुट हो रहे हैं और मुखर होकर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं। विधायक हरीश धामी ने कहा कि 26 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन की नाकामी और बढ़ते अपराधों के खिलाफ राजभवन का घेराव करेंगे।

भराड़ी शेण सत्र पर भी कांग्रेस का वार

कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में दो दिन में ही स्थगित किए गए भराड़ी शेण सत्र पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई गंभीर चर्चा नहीं की गई। कांग्रेस का मानना है कि अगर पार्टी अपनी आपसी कड़वाहट भुलाकर एकजुट होकर सड़कों पर उतरती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकती है।