योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला — बोले, बिहार में ‘विकास बनाम बुर्के की शरारत’ शुरू

0
0
योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला
योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस-आरजेडी पर तीखा हमला

बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना के पास दानापुर में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पूरा बिहार विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है, तब विपक्ष ने “विकास बनाम बुर्के की शरारत” शुरू कर दी है। योगी ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस राज्य के विकास को रोकने की साजिश कर रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब बिहार के युवा विकास की बात कर रहे हैं, तब विपक्ष बुर्के और फर्जी पोलिंग जैसी बातों पर बहस छेड़ रहा है। क्या इन लोगों को फर्जी मतदान का अधिकार मिलना चाहिए? क्या विदेशी घुसपैठियों को बिहार आकर नागरिकों के अधिकारों पर डाका डालने की छूट देनी चाहिए?”

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर चुनावी धांधली की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “ये लोग दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। दुनिया के किसी भी देश में पहचान दिखाना जरूरी होता है, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना चेहरा दिखाए वोट डाल दे। यही कारण है कि वे ईवीएम का विरोध करते हैं, ताकि जबरदस्ती मतदान कर गरीबों के हक पर कब्जा किया जा सके।”

विकास बनाम बुर्के की बहस

योगी ने कहा कि इस बार चुनाव में असली मुकाबला विकास बनाम बुर्के की राजनीति का है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष बिहार की जनता को भ्रमित कर रहा है और राज्य के विकास कार्यों को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा है।

कौटिल्य और मौर्य पर श्रद्धांजलि

अपने भाषण की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने बिहार की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा, “यह वही धरती है जिसने आचार्य कौटिल्य, चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक जैसे महान राष्ट्रनिर्माताओं को जन्म दिया। यही पवित्र भूमि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मभूमि है, जिनका पहला पड़ाव दानापुर ही था।”

यूपी-बिहार का अटूट संबंध

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का रिश्ता “एक आत्मा और एक संस्कृति” का है। उन्होंने इसे भगवान राम और माता सीता के अटूट संबंध से जोड़ा। योगी बोले, “जैसे राम और जानकी का बंधन अटूट है, वैसे ही यूपी और बिहार का रिश्ता भी अटूट है।”

चारा घोटाले पर भी हमला

भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 1990 से 2005 के बीच बिहार की प्रतिभा को दबाने और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम हुआ। उन्होंने कहा, “उस दौर में एक के बाद एक घोटाले हुए। नौजवानों के रोजगार और विकास के लिए जो पैसा होना चाहिए था, वह चारा घोटाले में बर्बाद हो गया।”

योगी ने अंत में जनता से अपील की कि वे “बिहार के विकास और स्वाभिमान” को ध्यान में रखकर वोट करें, न कि उन लोगों के बहकावे में आएं जो प्रदेश को फिर से पीछे धकेलना चाहते हैं।