वक्फ बिल पर चिराग पासवान का बयान: “अगर आप नाराज़ हैं, तो वह मेरे सिर आंखों पर है”

0
4
वक्फ बिल पर चिराग पासवान का बयान
वक्फ बिल पर चिराग पासवान का बयान

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को हाल ही में संसद के दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा—से मंजूरी मिल चुकी है। इस विधेयक को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधा है और कड़ा विरोध जताया है। इसी संदर्भ में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का एक अहम बयान सामने आया है।

चिराग पासवान ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “यदि किसी को इस निर्णय से आपत्ति है, तो मैं उसे पूरी विनम्रता और सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं। यह निर्णय हमारी पार्टी ने गहन विचार-विमर्श के बाद लिया है, जिसमें समाज के हर तबके का हित ध्यान में रखा गया है। हमारा लक्ष्य हमेशा से सबको समान अवसर देना रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान हमेशा सामाजिक समानता और न्याय के लिए खड़े रहे। “उनकी सोच और आदर्श ही मेरे जीवन का आधार हैं, और मैं उन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं,” चिराग ने कहा। साथ ही उन्होंने जोड़ा, “समय खुद बताएगा कि हमारे फैसले सही थे या नहीं।”

“बिल का समर्थन पूरी समझदारी के साथ किया गया”

चिराग पासवान ने यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने इस विधेयक को बिना सोचे-समझे समर्थन नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इस कानून से वंचित और जरूरतमंद वर्गों को लाभ मिलेगा, जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं। पार्टी ने इस विधेयक को लेकर विस्तार से चर्चा की थी और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जिनमें से कुछ को समिति द्वारा स्वीकार किया गया।

“गरीब मुसलमानों के लिए लाभकारी होगा यह कानून”

अपने बयान में उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में यह कानून विशेष रूप से गरीब और पिछड़े वर्गों के मुसलमानों के लिए मददगार साबित होगा। “हमने हर पहलू को ध्यान से जांचा और जहाँ हमें आशंका थी, वहाँ सवाल भी उठाए। पार्टी के सुझावों को गंभीरता से लिया गया, और हमें विश्वास है कि आने वाला वक्त हमारे फैसले की अहमियत को साबित करेगा,” चिराग ने कहा।