छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) आज दिल्ली प्रवास पर है। रमन सिंह ने कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर चुटकी ली। रमन सिंह कहा कि कांग्रेस कभी भी स्पष्ट बात नहीं करती है। उनके वरिष्ठ नेता क्या कहते हैं, राहुल गांधी ने क्या कहा है, नेतृत्व परिवर्तन होगा या नहीं होगा सब कयास ही लगाए जाते है। उन्होंने कहा कि भाजपा को निर्णय लेने में समय नहीं लगता है, जबकि कांग्रेस पिछले कई महीनों से निर्णय नहीं ले पा रही है कि किसे मुख्यमंत्री रखना है और नहीं रखना है।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर थे जहां उन्होंने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत किया था। वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए रमन सिंह ने कहा था कि भाजपा को निर्णय लेने में समय नहीं लगता है, जबकि कांग्रेस पिछले कई महीनों से निर्णय नहीं ले पा रही है कि किसे मुख्यमंत्री रखना है और नहीं रखना है। ढाई-ढाई साल का सिलसिला पता नहीं कब तक समाप्त होगा।
सियासी हलचल तेज
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने और भी कई मामलों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध था लेकिन ढाई-ढाई साल वाले फार्मूले को लेकर उन्होंने अपने तेवर दिखाते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर जल्दी निर्णय लेना चाहिए और ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ही नहीं है और प्रदेश में अगर मुख्यमंत्री ही नहीं रहेगा तो विकास कार्यों का और भी निर्णय लेने में कठिनाई होगी, जिसे देखते हुए कांग्रेस को जल्दी से जल्दी फैसला लेना चाहिए। बता दें कि प्रदेश में सीएम को लेकर फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि फिर से कांग्रेस विधायकों में गुटबाजी शुरू हो गई है। आगामी कुछ दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली का दौरा भी कर सकते हैं।