महाराष्ट्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को कहा कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के ‘अब तक के सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री’ हैं और वे 2034 तक इस पद पर बने रहेंगे।
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बावनकुले ने कहा कि फडणवीस ने ‘विकसित महाराष्ट्र’ के लिए जो रोडमैप तैयार किया है, उसे साकार करने के लिए आगामी 9 वर्षों तक उनके नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस 2034 तक मुख्यमंत्री रहेंगे, क्योंकि उनका विजन महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।”
मोदी-फडणवीस के दोहरे नेतृत्व से होगा राज्य का विकास
बावनकुले ने अपने संबोधन में जोर दिया कि महाराष्ट्र का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस की ‘डबल इंजन सरकार’ के नेतृत्व में संभव है। उन्होंने कहा, “हमारे पास केंद्र में मोदी जी और राज्य में फडणवीस जी हैं, जो मिलकर महाराष्ट्र को एक विकसित राज्य बनाएंगे।”
बावनकुले ने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से आह्वान किया कि वे फडणवीस के नेतृत्व में एकजुट होकर काम करें ताकि ‘विकसित महाराष्ट्र’ का सपना पूरा हो सके।
एकनाथ शिंदे का छोटा लेकिन साफ संदेश
जब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बावनकुले के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने संक्षिप्त में कहा, “शुभकामनाएं।” गौरतलब है कि शिंदे शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख हैं और महायुति सरकार का हिस्सा हैं। उन्होंने जून 2022 से नवंबर 2024 तक मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था। महायुति की जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया।
शिवसेना नेता का बयान: चाहें तो 2080 तक रहें
इस पूरे मामले पर शिवसेना नेता रामदास कदम ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर फडणवीस 2080 तक भी मुख्यमंत्री बने रहते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं। हमारी शुभकामनाएं फडणवीस, बावनकुले और शिंदे—all तीनों के साथ हैं। हम सब एकजुट हैं और कोई भी हमारे बीच फूट डालने में सफल नहीं होगा।”