पश्चिम बंगाल में रविवार देर शाम से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को लेकर जारी ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच उठापठक बढ़ती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ममता बनर्जी का समर्थन किया है। हालांकि, राहुल गांधी के इस समर्थन पर बीजेपी ने निशाना साधा है और उन्हें- गेट वेल सून कहा है।
दरअसल, राहुल गांधी ने रविवार देर रात ममता बनर्जी के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैंने ममता दी से आज बात की और बताया कि हम उनके साथ खड़े हुए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा हुआ है और फांसीवादी ताकतों को पराजित करेगा।
Diagnosed: Multiple Personality Disorder is characterized by atleast two distinct and enduring personality states – there is trouble remembering certain events, beyond ordinary forgetfulness. These states alternately show in person’s behavior.
Get well soon, Rahul ji. pic.twitter.com/lMBQqijfcY
— BJP (@BJP4India) February 4, 2019
इसको लेकर अब बीजेपी ने ट्वीट किया जिसमें राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इन ट्वीट्स में कांग्रेस हैंडल के उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट डाले गए हैं, जिनमें राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले के बारे में सवाल उठा रहे थे। एक ट्वीट में राहुल गांधी कह रहे हैं कि सारदा घोटाला हुआ जोकि देश का सबसे बड़ा घोटाला है लेकिन इसके बावजूद ममता बनर्जी ने कोई भी शब्द नहीं बोला।
बता दें कि चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देश और संविधान को जब तक बचा नहीं लिया जाता उनका ”सत्याग्रह जारी रहेगा।