बिहार चुनाव में गरजे योगी आदित्यनाथ: ‘इंडिया गठबंधन में तीन बंदर– पप्पू, टप्पू और अप्पू’, विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना

0
0
बिहार चुनाव में गरजे योगी आदित्यनाथ
बिहार चुनाव में गरजे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में जनसभा के दौरान विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “इंडिया गठबंधन” में तीन प्रकार के लोग हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू — और प्रत्येक की खास कमजोरी है। दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने आरोप लगाया कि पप्पू सच बोलने में सक्षम नहीं, टप्पू सच देखने में सक्षम नहीं और अप्पू सच सुनने में सक्षम नहीं है।

योगी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और सपा के नेता जनता से झूठ बोलते हैं और उनके आचरण पर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में आरजेडी के शासनकाल में बड़े स्तर पर हिंसा और नरसंहार हुए थे, लेकिन वर्तमान में ऐसा कोई अशांति नहीं है और मिथिला क्षेत्र अब शांत और सुरक्षित है।

जनसभा में सीएम ने यह भी कहा कि कुछ विपक्षी नेता विदेश यात्रा के दौरान देश के खिलाफ बोलते हैं और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने बिहार के वोटरों से आह्वान किया कि यदि लोग एकजुट नहीं होंगे तो उनकी सुरक्षा खतरे में रहेगी — इसलिए एनडीए के समर्थन में खड़े होकर राजनीतिक स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

केवटी सीट पर मुरानी मोहन झा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि असामाजिक तत्वों और उकसाने वालों को पनपने नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अवैध-आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाते हैं और ऐसे ही कदमों के चलते कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है।

सीएम ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल के दौरान बिहार में 76 से अधिक नरसंहार दर्ज हुए थे और जातीय हिंसा आम बात थी। उनके मुताबिक, अपराधी बंदूक और कट्टा लेकर व्यवस्था को बिगाड़ते थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और सपा हिन्दू विरोधी रुझान रखते हैं और रामभक्ति पर हमला करने वाले गुटों का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाए।

योगी ने कश्मीर मामले का हवाला देते हुए कांग्रेस पर राष्ट्रीय मुद्दों पर जवाबदेही नहीं निभाने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह की सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए कदम उठाए। अंत में उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे नीतिश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनवाकर विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करें।