Bihar News: लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली जाने की संभावना

0
1
बिहार से बड़ी खबर
बिहार से बड़ी खबर

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका ब्लड शुगर बढ़ गया है, जिसके चलते उनकी हालत प्रभावित हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है, और ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही वहां के लिए रवाना हो सकते हैं।

लालू यादव की सेहत में गिरावट

पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन बुधवार सुबह उनकी हालत और बिगड़ गई। फिलहाल, पटना स्थित राबड़ी आवास पर ही डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।

पहले भी झेल चुके हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं

लालू प्रसाद यादव को पहले भी कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। इसके अलावा, 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और एक स्टेंट लगाया गया था। इससे पहले, 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है।

हाल के दिनों में लालू यादव की सक्रियता

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव काफी सक्रिय नजर आए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने सारण सीट से अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में उतारा था और खुद भी प्रचार अभियान में शामिल हुए थे। इसके अलावा, हाल ही में पटना के गर्दनीबाग में हुए वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन में भी उनकी उपस्थिति देखी गई थी।

आगे की संभावनाएं

चूंकि लालू यादव की तबीयत को लेकर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही पटना से रवाना हो सकते हैं। फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता देखी जा रही है।