Bihar Election Results 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए को मिल रही भारी बढ़त के बीच राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जयपुर में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और हरियाणा व महाराष्ट्र जैसी स्थिति अब बिहार में भी देखने को मिल रही है। उनके मुताबिक सत्ता पक्ष धन बल का ऐसा उपयोग कर रहा है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते।
गहलोत ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सत्ता पक्ष का साथ देता हुआ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष नहीं होते, तो वह “वोट चोरी” के बराबर है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गए, जबकि राजस्थान में चुनाव की घोषणा होते ही पेंशन रोक दी गई थी, लेकिन बिहार में सब जारी रहा।
अखिलेश यादव ने भी दिया बड़ा बयान
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत और महागठबंधन को निराशा हाथ लगी है। इसी बीच इंडिया गठबंधन के सहयोगी, सपा सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा, “एनडीए बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। सीसीटीवी (CCTV) की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।”
NDA की रुझानों में बड़ी बढ़त
दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक मिले रुझानों में सभी 243 सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। रुझानों के अनुसार एनडीए बड़ी बढ़त के साथ 201 सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन लगभग 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि AIMIM समेत अन्य 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

“जंगलराज को जनता ने नकारा है” — सतीश पूनिया
इससे पहले बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने भी रुझानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एनडीए की स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनना तय है। उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में विकास को नई गति दी थी, और जनता ने उसी का समर्थन किया है। पूनिया ने कहा, “जनता ने जंगलराज को नकारा है और प्रधानमंत्री मोदी–नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है।”









