पिछले शुक्रवार को बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर भड़की हिंसा के बाद इस हफ्ते जुमे की नमाज को लेकर पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट पर है। राज्य सरकार ने सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। खासकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अमन बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है।
पिछले शुक्रवार की घटना के बाद सतर्कता
पिछले हफ्ते जुमे की नमाज़ के बाद बरेली में तनाव की स्थिति बन गई थी और पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। उस घटना के बाद आज का पहला शुक्रवार होने के चलते प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।
फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी
राज्य भर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मस्जिदों और चौराहों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पीएसी और आरएएफ की कंपनियां भी मुस्तैद हैं। खुफिया एजेंसियों को अतिरिक्त इनपुट इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं।
बरेली में इंटरनेट बंद
बरेली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
धर्मगुरुओं की शांति की अपील
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के बाद लोग सीधे घर लौटें और किसी भी भीड़ या विरोध प्रदर्शन का हिस्सा न बनें। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर कहा कि किसी के बहकावे या भड़कावे में बिल्कुल न आएं।
मौलाना बरेलवी ने मस्जिदों के इमामों से भी अनुरोध किया है कि वे तक़रीर के दौरान लोगों को शांति का संदेश दें और उन्हें समझाएं कि किसी भी धरने या प्रदर्शन से दूर रहें।