केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की। यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन हुई।
इससे पहले अमित शाह ने गुरुवार को स्पष्ट किया था कि बिहार चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
गठबंधन और सहयोगियों का सम्मान
अमित शाह ने कहा — “जहां भी हमें पूर्ण बहुमत मिला, चाहे राज्य हो या केंद्र, हमने हमेशा गठबंधन में सरकार चलाई और सहयोगियों का सम्मान किया। इस बार भी यही क्रम जारी रहेगा।”
बिहार बीजेपी अध्यक्ष की पुष्टि
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने भी कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के चुनावी चेहरे होंगे। इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर उन्होंने बताया कि एनडीए में सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है और भविष्य में भी गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करता रहेगा।
एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला
बिहार में बीजेपी और जेडीयू दोनों ही 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 6-6 सीटें मिली हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। बिहार विधानसभा के कुल 243 सदस्यीय चुनाव दो चरणों में होंगे — 6 और 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी।