अमानतुल्लाह खान कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर, अग्रिम जमानत याचिका दायर

0
9
अमानतुल्लाह खान कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर, अग्रिम जमानत याचिका दायर
अमानतुल्लाह खान कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर, अग्रिम जमानत याचिका दायर

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। अदालत में उनकी याचिका पर आज ही सुनवाई होने की संभावना है। विधायक के खिलाफ जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या कोर्ट में सरेंडर करेंगे अमानतुल्लाह खान?

सूत्रों के अनुसार, अमानतुल्लाह खान बुर्का पहनकर या मुंह छुपाकर दिल्ली की किसी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि आप की लीगल टीम लगातार उनकी मदद कर रही है। सरेंडर की आशंका के मद्देनजर राउज़ एवेन्यू कोर्ट समेत सभी लोअर कोर्ट्स में क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है ताकि विधायक को गिरफ्तार किया जा सके।

विधायक ने फरार होने से किया इनकार

इससे पहले, अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को फरार होने की बात को सिरे से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को ईमेल भेजकर दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं और छिप नहीं रहे हैं।

12 फरवरी को लिखे इस पत्र में उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी मुझे झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आई थी, वह पहले से ही जमानत पर है। पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगा रही है।”

विधायक का पक्ष – पुलिस कर रही है झूठा फंसाने की कोशिश

अमानतुल्लाह खान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तभी जानकारी मिली थी जब कुछ लोग सादे कपड़ों में एक व्यक्ति को परेशान कर रहे थे और खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “मुझे उस व्यक्ति को बचाने के लिए कहा गया, क्योंकि वह मेरे विधानसभा क्षेत्र का निवासी था। हालांकि, मेरा उससे कोई करीबी संबंध नहीं था।”

बाद में पता चला कि उस व्यक्ति को 2018 में साकेत कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी, बावजूद इसके सादे कपड़ों में आए लोग उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे।अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि जब उन्होंने सादे कपड़ों में आए लोगों से उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अब इस मामले में अदालत का फैसला क्या होगा और क्या अमानतुल्लाह खान सरेंडर करेंगे, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।