आजकल साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों को फंसाने के लिए व्हाट्सएप को नया जरिया बना लिया है। अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से एक साधारण सी फोटो आती है, तो उसे खोलने से पहले आपको दो बार सोचना चाहिए। कारण ये है कि अब महज़ एक इमेज भी आपके पूरे बैंक खाते को खाली कर सकती है।
क्या है इस स्कैम का तरीका?
नए तरह के इस फ्रॉड में ठग किसी आम सी फोटो में खतरनाक मैलवेयर छिपाकर भेजते हैं। जैसे ही यूजर उस इमेज पर क्लिक करता है, मैलवेयर फोन में एक्टिवेट हो जाता है और फोन की तमाम जानकारियां स्कैमर के हाथ लग जाती हैं – वो भी यूज़र को बिना बताए।
यह खतरनाक मैलवेयर यूजर के फोन का पूरा कंट्रोल अपने कब्जे में ले लेता है। इसके ज़रिए स्कैमर आपके बैंकिंग ऐप्स, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट्स और यहां तक कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी बायपास कर सकता है। यानी OTP या बायोमेट्रिक सिक्योरिटी भी आपको नहीं बचा पाएगी।
सिर्फ पैसा नहीं, आपकी पहचान भी है निशाने पर
इतना ही नहीं, साइबर ठग आपकी पहचान की नकल कर फर्जी बैंक अकाउंट या सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बना सकते हैं। इन जानकारियों का इस्तेमाल भविष्य में अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी किया जा सकता है।
खुद को ऐसे करें सुरक्षित
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की मानें तो आज के डिजिटल दौर में केवल स्मार्टफोन होना काफी नहीं, यूज़र को भी स्मार्ट होना जरूरी है। इसके लिए कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है:
- किसी भी अनजान लिंक, फोटो या फाइल पर क्लिक करने से बचें।
- एप्लिकेशन सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर्स (Google Play Store या Apple App Store) से ही डाउनलोड करें।
- बैंकिंग ऐप्स को मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सुरक्षित रखें।
- अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नज़र आए तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
- अब समय आ गया है कि हम केवल अपने फोन को नहीं, खुद को भी डिजिटल रूप से सतर्क और समझदार बनाएं। टेक्नोलॉजी के साथ चलें, लेकिन सतर्कता कभी न छोड़ें। एक छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है।