Sanchar Saathi ऐप क्या है और हर नए स्मार्टफोन में इसे अनिवार्य क्यों करना चाहती है सरकार?

0
0
Sanchar Saathi ऐप क्या है और हर नए स्मार्टफोन में इसे अनिवार्य क्यों करना चाहती है सरकार?
Sanchar Saathi ऐप क्या है और हर नए स्मार्टफोन में इसे अनिवार्य क्यों करना चाहती है सरकार?

मोबाइल यूजर्स की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में भारत सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। संचार मंत्रालय ने Apple, Samsung, Vivo, Oppo समेत सभी प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने नए स्मार्टफोन में सरकारी साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Saathi को पहले से इंस्टॉल करके बाजार में उतारें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनियों को इस निर्देश को लागू करने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया है। ऐप को इस तरह डिवाइस में शामिल करना होगा कि यूजर उसे न तो अनइंस्टॉल कर सके और न ही डिसेबल कर पाए। वहीं, जो स्मार्टफोन पहले से सप्लाई चेन में मौजूद हैं, उनमें यह ऐप सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जोड़ा जाएगा। यह आदेश सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है, बल्कि निजी तौर पर स्मार्टफोन कंपनियों को भेजा गया है।

आखिर Sanchar Saathi ऐप है क्या?

Sanchar Saathi दरअसल सरकार के इसी नाम के पोर्टल का मोबाइल वर्जन है, जिसे मई 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद जनवरी 2024 में दूरसंचार विभाग (DoT) ने इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर ऐप के रूप में पेश किया। इसका मकसद लोगों को मोबाइल चोरी, साइबर धोखाधड़ी और फर्जी कनेक्शनों से बचाना है।

इस ऐप की मदद से यूजर अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल देश के किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर तुरंत ब्लॉक कर सकता है। फोन के दोबारा इस्तेमाल में आते ही उसकी लोकेशन की जानकारी कानून व्यवस्था से जुड़ी एजेंसियों तक पहुंच जाती है।

Chakshu फीचर कैसे करता है काम?

Sanchar Saathi ऐप में मौजूद Chakshu फीचर यूजर्स को फर्जी कॉल, स्पैम SMS और संदिग्ध व्हाट्सऐप मैसेज की शिकायत दर्ज करने की सुविधा देता है। इससे साइबर फ्रॉड की पहचान आसान होती है और संबंधित एजेंसियां तेजी से कार्रवाई कर पाती हैं।

नंबर और मोबाइल की पूरी जानकारी एक जगह

यह ऐप यूजर को यह भी बताता है कि उसके नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं। अगर कोई अनजान या बिना जानकारी के लिया गया नंबर दिखे, तो उसे तुरंत रिपोर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा KYM (Know Your Mobile) फीचर के जरिए फोन के IMEI नंबर की वैधता जांची जा सकती है, जिससे डुप्लिकेट या क्लोन मोबाइल की पहचान संभव हो पाती है।

सरकार इसे अनिवार्य क्यों करना चाहती है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार का मुख्य उद्देश्य फर्जी IMEI, क्लोन मोबाइल फोन और बढ़ते साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाना है। गलत या नकली IMEI नंबर का इस्तेमाल अक्सर बड़े घोटालों और नेटवर्क के दुरुपयोग में किया जाता है। हर नए स्मार्टफोन में Sanchar Saathi को अनिवार्य करने से ऐसे मामलों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

अब तक कितनी कारगर साबित हुई ऐप?

लॉन्च होने के बाद से अब तक Sanchar Saathi ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसकी मदद से 37 लाख से अधिक चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं, जबकि 3 करोड़ से ज्यादा फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं। सरकार का मानना है कि यदि हर नए फोन में यह ऐप मौजूद रहा, तो आने वाले समय में साइबर क्राइम और मोबाइल फ्रॉड में बड़ी कमी आएगी।