आज के समय में ज्यादातर स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में Type-C पोर्ट दिया जा रहा है। आमतौर पर लोग इसका उपयोग केवल फोन चार्ज करने के लिए करते हैं। जरूरत पड़ने पर केबल लगाई और बैटरी फुल होते ही निकाल ली। लेकिन हकीकत यह है कि Type-C पोर्ट सिर्फ चार्जिंग का जरिया नहीं है, बल्कि इसकी मदद से कई ऐसे काम किए जा सकते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ खास और काम के फायदे।
Type-C पोर्ट से फोन बन सकता है पावर बैंक
आजकल कई नए स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि Type-C पोर्ट के जरिए फोन सिर्फ खुद चार्ज नहीं होता, बल्कि दूसरे डिवाइस को भी पावर दे सकता है। Type-C टू Type-C केबल की मदद से आप अपने इयरबड्स, स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड जैसे गैजेट्स को फोन से चार्ज कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आपका स्मार्टफोन पावर बैंक का काम करने लगता है।
तेज़ी से होगा डेटा ट्रांसफर
क्विक शेयर या एयरड्रॉप जैसे फीचर्स से डेटा भेजना आसान तो है, लेकिन बड़ी फाइल्स के मामले में इसमें काफी समय लग सकता है। ऐसे में Type-C पोर्ट बेहद काम का साबित होता है। दो स्मार्टफोन को Type-C टू Type-C केबल से जोड़कर आप बड़ी से बड़ी फाइल कुछ ही पलों में ट्रांसफर कर सकते हैं।
फोन बन जाएगा मिनी कंप्यूटर
Type-C पोर्ट की मदद से स्मार्टफोन को एक छोटे कंप्यूटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पोर्ट में ब्लूटूथ डोंगल लगाकर वायरलेस कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट किया जा सकता है। इससे फोन को बिना टचस्क्रीन के भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। खासतौर पर तब यह तरीका काफी उपयोगी हो जाता है, जब फोन की स्क्रीन खराब हो जाए।
बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा कंटेंट देखने का मजा
अगर मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर वीडियो या फिल्में देखकर बोर हो चुके हैं, तो Type-C पोर्ट आपकी परेशानी दूर कर सकता है। कई स्मार्टफोन Type-C पोर्ट के जरिए वीडियो आउटपुट को सपोर्ट करते हैं। HDMI टू Type-C केबल की मदद से फोन को सीधे टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्ट होते ही फोन पर चल रहा कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर देखने का मजा लिया जा सकता है।









