भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में अब एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भी कदम रखने जा रही है। दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में टेस्ला अपनी गाड़ियां पेश करने को तैयार है। मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी का पहला शोरूम खुल रहा है। जून 2025 में भारत में इलेक्ट्रिक पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 13,178 यूनिट्स तक पहुंच गई थी और ईवी सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी 4.4% हो चुकी है। ऐसे माहौल में टेस्ला की एंट्री को बड़ा कदम माना जा रहा है।
भारत में आ चुकी हैं Model-Y की पहली यूनिट्स
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीनों में टेस्ला ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, चार्जिंग उपकरण और एक्सेसरीज समेत करीब 10 लाख डॉलर का सामान इंपोर्ट किया है। इनमें टेस्ला की सबसे अधिक बिकने वाली SUV, Model-Y की छह यूनिट्स भी शामिल हैं। ये वाहन चीन और अमेरिका से मंगवाए गए हैं।
टेस्ला की कीमतें क्यों हैं इतनी ज्यादा?
टेस्ला की गाड़ियां भारत में पूरी तरह इंपोर्ट की जा रही हैं, जिससे इन पर भारी कस्टम ड्यूटी और टैक्स लागू होता है। भारत में विदेशी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगभग 70% तक इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, जिसकी वजह से गाड़ियों की कीमतें मूल देशों के मुकाबले बहुत अधिक हो जाती हैं। एलन मस्क पहले भी भारत में उच्च आयात शुल्क को लेकर असंतोष जता चुके हैं।
Model-Y की भारत में कीमत कितनी होगी?
Model-Y एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जो अपने लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों के लिए मशहूर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बेस मॉडल करीब 27 लाख रुपये का पड़ता है (बिना टैक्स के)। लेकिन सभी टैक्स और ड्यूटी मिलाकर इसकी कीमत करीब 48 लाख रुपये तक जा सकती है।
हालांकि टेस्ला की वेबसाइट पर भारत के लिए जो कीमतें दर्शाई गई हैं, वे इससे भी ज्यादा हैं। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 59.89 लाख रुपये है, जिसकी ऑन रोड कीमत करीब 61.07 लाख रुपये तक होगी।
वहीं, रेड कलर वेरिएंट में लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत लगभग 68.14 लाख रुपये है और ऑन रोड कीमत 71.02 लाख रुपये तक पहुंच रही है।
टेस्ला के बाकी मॉडल्स पर एक नजर
Model S (2012): प्रीमियम सेडान कार, जिसने हाई-एंड ग्राहकों को आकर्षित किया।
Model X (2015): पारिवारिक SUV जो अपने फाल्कन डोर्स और टेक-सवी फीचर्स के लिए जानी जाती है।
Model 3 (2017): टेस्ला की ‘सबसे किफायती’ कार मानी गई, जिससे मध्यम वर्ग के बीच ब्रांड की लोकप्रियता बढ़ी।
Model Y (2020): एक कॉम्पैक्ट SUV जो लॉन्च के बाद काफी तेजी से लोकप्रिय हुई।
भारत में टेस्ला की एंट्री की टाइमलाइन
2016: भारत में टेस्ला की Model 3 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हुए।
2017: एलन मस्क ने भारत के 100% इंपोर्ट ड्यूटी को टेस्ला के लिए प्रमुख बाधा बताया।
2021: बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया की इकाई पंजीकृत हुई, और सीबीयू (CBU) मोड में गाड़ियां लाने की बात सामने आई।
2022: कंपनी ने भारत में चार मॉडल्स के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया शुरू की, लेकिन उच्च शुल्क को लेकर असमंजस बना रहा।
2023: मुंबई में टेस्ला ने रिक्रूटमेंट शुरू किया और फैक्ट्री के लिए गुजरात या महाराष्ट्र पर विचार किया।
मार्च 2024: सरकार ने नई ईवी नीति (SPMEPCI) लागू की, जिससे 35,000 डॉलर से ऊपर की कारों पर आयात शुल्क 15% तक घटाया गया।
2025 की शुरुआत: टेस्ला ने दिल्ली और मुंबई में अपने रिटेल ऑपरेशंस को लेकर भर्तियों में तेजी लाई।
मिड 2025: भारत की नई ईवी नीति के तहत रजिस्ट्रेशन विंडो खुली लेकिन अब तक टेस्ला ने कोई फैक्ट्री प्लान फाइनल नहीं किया।
जुलाई 2025: मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम शुरू होने जा रहा है, जहां इंपोर्टेड कारें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
भारत में टेस्ला की शुरुआत लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकती है, हालांकि कीमतें अभी भी एक बड़ा सवाल बनी हुई हैं।