फोन की बैटरी बार-बार खत्म हो जाती है? अपनाएं ये 5 सिंपल ट्रिक्स और पाएं बेहतरीन बैकअप

0
4
फोन की बैटरी बार-बार खत्म हो जाती है? अपनाएं ये 5 सिंपल ट्रिक्स और पाएं बेहतरीन बैकअप
फोन की बैटरी बार-बार खत्म हो जाती है? अपनाएं ये 5 सिंपल ट्रिक्स और पाएं बेहतरीन बैकअप

स्मार्टफोन आजकल हर किसी की जरूरत बन चुका है – चाहे कैमरा हो, गेमिंग या सोशल मीडिया। लेकिन जैसे-जैसे फीचर्स बढ़े हैं, वैसे-वैसे एक बड़ी परेशानी ने भी जगह बना ली है – बैटरी जल्दी खत्म हो जाना। अक्सर ऐसा होता है कि सबसे ज़रूरी वक्त पर फोन स्विच ऑफ हो जाता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझते हैं तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं।

  1. स्क्रीन ब्राइटनेस को रखें कंट्रोल में

फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है। अगर आप लगातार हाई ब्राइटनेस पर फोन चला रहे हैं तो बैटरी जल्दी ड्रेन होगी। बेहतर होगा कि आप स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखें या फिर ‘Adaptive Brightness’ फीचर ऑन कर दें, जिससे फोन खुद ही माहौल के हिसाब से रोशनी एडजस्ट कर लेगा।

  1. कीबोर्ड का वाइब्रेशन बंद करना फायदेमंद रहेगा

जब आप टाइपिंग करते हैं और कीबोर्ड हल्की वाइब्रेशन देता है, तो यह बैटरी खपत करता है। यह फंक्शन सुनने और महसूस करने में अच्छा जरूर लगता है, लेकिन बैटरी पर भारी पड़ता है। इसलिए सेटिंग्स में जाकर हैप्टिक फीडबैक को बंद कर दें।

  1. बैकग्राउंड में चलते ऐप्स को बंद करें

बहुत बार हम ऐप्स का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें पूरी तरह बंद नहीं करते, जिससे वे बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और लगातार बैटरी का इस्तेमाल करते हैं। हर बार ऐप यूज़ करने के बाद उसे स्वाइप करके बैकग्राउंड से क्लियर कर देना चाहिए।

  1. स्क्रीन टाइमआउट को करें कम

अगर आपका फोन स्क्रीन लंबे समय तक ऑन रहता है, तो इससे बैटरी पर असर पड़ता है। आप स्क्रीन टाइमआउट सेटिंग में जाकर इसे 30 सेकंड या 1 मिनट पर सेट कर सकते हैं, जिससे बिना इस्तेमाल के स्क्रीन जल्दी ऑफ हो जाएगी और बैटरी बचेगी।

  1. GPS और Bluetooth को तभी ऑन रखें जब जरूरत हो

GPS और Bluetooth आजकल हर स्मार्टफोन में कॉमन हैं, लेकिन इन्हें लगातार ऑन रखना बैटरी की खपत बढ़ाता है। जब इनकी जरूरत न हो, तो इन्हें ऑफ कर देना एक स्मार्ट मूव होगा। इसी तरह Wi-Fi का भी इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से ही करें।

अगर आप इन पांच आसान टिप्स को फॉलो करते हैं, तो न केवल आपकी बैटरी देर तक चलेगी, बल्कि आपको बार-बार चार्जिंग की टेंशन से भी राहत मिलेगी। सबसे अच्छी बात – इसके लिए किसी खास तकनीक या ऐप की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी सी सावधानी और स्मार्टनेस काफी है।