देशभर के किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना आज करोड़ों किसानों के लिए आर्थिक सहारा बन चुकी है। किसान हर नई किस्त का इंतजार करते हैं, और अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है — केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के 8.55 लाख किसानों के खातों में 171 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। यह राशि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त के रूप में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित किसानों को एडवांस में दी गई है।
किसानों को मिलती है सालाना ₹6,000 की सहायता
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल ₹6,000 की वित्तीय मदद तीन बराबर किस्तों (₹2,000 प्रति किस्त) में सीधे उनके बैंक खातों में भेजती है। इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को खेती से जुड़ी आर्थिक जरूरतों में सहायता प्रदान करना है।
अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को ₹4,052 करोड़ की मदद
कृषि मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस बार की किस्त नई दिल्ली के कृषि भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी की गई। इस दौरान 85,418 महिला किसानों सहित कुल 8.55 लाख किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर की गई। अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत कुल ₹4,052 करोड़ रुपये की सहायता मिल चुकी है।
बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि इस संकट के समय कोई भी किसान अकेला महसूस न करे। पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करना उनकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
पहले तीन राज्यों के किसानों को भी मिली एडवांस किस्त
इससे पहले, सितंबर 2025 में भी पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के किसानों के लिए 21वीं किस्त एडवांस में जारी की गई थी। अब जम्मू-कश्मीर के किसानों को इस राहत का लाभ मिला है, जिससे हजारों परिवारों को बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।