OpenAI ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, एक साल तक ChatGPT Go फ्री में उपलब्ध

0
0
OpenAI ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा
OpenAI ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा

भारत में एआई टूल्स का उपयोग करने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने घोषणा की है कि वह भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन पूरे एक वर्ष तक निशुल्क देगी। आमतौर पर इस प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति माह है, लेकिन प्रमोशनल ऑफर के तहत भारतीय उपयोगकर्ता इसे मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे। इस कदम से OpenAI का उद्देश्य भारत में अपने यूजर बेस को और व्यापक बनाना है, क्योंकि भारत कंपनी के लिए सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है।

4 नवंबर से बिना सब्सक्रिप्शन एक्सेस

OpenAI ने बताया कि लॉन्चिंग के मात्र एक महीने के भीतर ही ChatGPT Go के सब्सक्राइबर की संख्या दोगुनी हो गई है, हालांकि कंपनी ने सटीक आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं। यह सेवा फिलहाल 90 से अधिक देशों में उपलब्ध है। OpenAI के प्रमुख निक टर्ले के अनुसार, भारत में होने वाले पहले DevDay Exchange इवेंट से पहले ChatGPT Go को भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है। 4 नवंबर से यह सुविधा बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के उपयोग की जा सकेगी।

भारत में किस काम के लिए हो रहा सबसे अधिक उपयोग?

OpenAI का कहना है कि भारत में ChatGPT का सर्वाधिक प्रयोग शिक्षा संबंधी कार्यों में हो रहा है। छात्र इसे नोट्स तैयार करने, असाइनमेंट लिखने और अध्ययन सहयोगी (इंटलेक्चुअल पार्टनर) के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ, ऑफिस के कार्यों से लेकर घरेलू जरूरतों तक, करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ता ChatGPT का लाभ उठा रहे हैं।

परप्लेक्सिटी और गूगल भी उतरे मैदान में

OpenAI से पहले Perplexity ने भी भारत में बड़ा ऑफर पेश किया है। कंपनी ने एयरटेल के साथ साझेदारी करते हुए लगभग 36 करोड़ उपयोगकर्ताओं को अपने प्रीमियम Perplexity Pro की फ्री एक्सेस दी है। वहीं, गूगल भी देशभर में छात्रों को अपने प्रीमियम एआई टूल्स मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। यह दर्शाता है कि भारत दुनियाभर की एआई कंपनियों के लिए रणनीतिक और तेजी से बढ़ता हुआ प्रमुख बाज़ार बन चुका है।