OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 लॉन्च डेट कंफर्म, 7300mAh बैटरी समेत दमदार फीचर्स

0
0
OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 लॉन्च डेट कंफर्म
OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 लॉन्च डेट कंफर्म

OnePlus ने अपने दो नए स्मार्टफोन, OnePlus 15 और OnePlus Ace 6, की लॉन्च डेट आधिकारिक रूप से कंफर्म कर दी है। कंपनी ने बताया कि ये दोनों फोन सबसे पहले चीन के बाजार में उपलब्ध होंगे। इसके बाद OnePlus 15 को भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। OnePlus India ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। फोन के डिजाइन और लुक को पहले ही कंपनी ने रिवील कर दिया है और कुछ प्रमुख फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर सामने आ गए हैं।

लॉन्च डेट और मार्केट प्लान:

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को फिलहाल चीन में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 15 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा, जबकि OnePlus Ace 6 को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया जाएगा। बाद में इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R के नाम से रीब्रांड किया जाएगा। वनप्लस ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट के जरिए लॉन्च डेट की पुष्टि की है। OnePlus Ace 6 को कंपनी की वेबसाइट पर “Coming Soon” के साथ लिस्ट किया गया है, जबकि OnePlus 15 का प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुका है।

OnePlus 15 के संभावित फीचर्स:

  • डिस्प्ले: 6.7 इंच, 1.5K OLED, 165Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
  • रैम और स्टोरेज: 24GB RAM, 1TB स्टोरेज तक
  • बैटरी: 7300mAh, 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
  • कैमरा: ट्रिपल सेटअप – 50MP मेन + 50MP सेकेंडरी + 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो, फ्रंट 32MP
  • OS: ColorOS 16, Android 16

अन्य फीचर्स: IP68 और IP69 वाटर तथा डस्टप्रूफ रेटिंग

फोन में अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और अधिक टिकाऊ डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि OnePlus 13 की तुलना में इसका डिस्प्ले 30% ज्यादा ड्यूरेबल होगा।

OnePlus Ace 6 के संभावित फीचर्स:

  • डिस्प्ले: 1.5K OLED, 165Hz
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • रैम और स्टोरेज: 16GB RAM, 1TB स्टोरेज तक
  • बैटरी: 7800mAh, 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
  • कैमरा: OnePlus 13R या Ace 5 की तुलना में अपग्रेडेड कैमरा सेटअप

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 दोनों ही फोन धांसू बैटरी, फास्ट चार्जिंग और हाई-एंड प्रोसेसर के साथ आएंगे। वनप्लस ने ग्लोबल और चीनी बाजार के लिए अलग-अलग रणनीति अपनाई है, जिससे ये फोन जल्द ही टेक लवर्स के बीच चर्चा का विषय बन सकते हैं।