Microsoft में फिर छंटनी शुरू, इन कर्मचारियों का दोबारा ज्वॉइन करना होगा मुश्किल

0
11
Microsoft में फिर छंटनी शुरू
Microsoft में फिर छंटनी शुरू

टेक इंडस्ट्री में छंटनी का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। अमेजन के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी परफॉर्मेंस के आधार पर छंटनी कर रही है। जिन कर्मचारियों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इस बार कंपनी ने छंटनी की प्रक्रिया को काफी सख्त बना दिया है, जिससे प्रभावित कर्मचारियों के लिए दोबारा माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाना मुश्किल हो सकता है।

मुआवजा नहीं देगी माइक्रोसॉफ्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने प्रभावित कर्मचारियों को टर्मिनेशन नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस मिलते ही उनके ऑफिस और कंपनी के सिस्टम से एक्सेस हटा दी जाएगी और उन्हें आगे काम करने की अनुमति नहीं होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने छंटनी किए गए कर्मचारियों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं देने का फैसला किया है। इसके अलावा, उनकी हेल्थकेयर सुविधाएं भी बंद कर दी जाएंगी।

माइक्रोसॉफ्ट केवल परफॉर्मेंस के आधार पर ही नहीं, बल्कि लागत कम करने के मकसद से भी छंटनी कर रही है। सिक्योरिटी, गेमिंग, डिवाइस और सेल्स टीमों से भी कई कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। इससे यह साफ है कि कंपनी अब बड़े स्तर पर अपने खर्चों में कटौती कर रही है।

दोबारा अप्लाई करने पर परखा जाएगा पुराना प्रदर्शन

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने टर्मिनेशन लेटर में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई निकाला गया कर्मचारी दोबारा कंपनी में अप्लाई करता है, तो उसका पिछला प्रदर्शन और टर्मिनेशन का कारण देखा जाएगा। इससे उन कर्मचारियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जो भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट में दोबारा काम करने की योजना बना रहे थे।

कंपनी के इस फैसले का असर सिर्फ जूनियर कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सीनियर लेवल के कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अब बड़े पदों पर भी परफॉर्मेंस की कड़ी समीक्षा कर रही है।

भविष्य में दोबारा हो सकती है भर्ती

हालांकि, मौजूदा छंटनी प्रक्रिया के बावजूद कंपनी भविष्य में भर्ती करने पर विचार कर रही है। फिलहाल, माइक्रोसॉफ्ट के साथ 2.28 लाख से अधिक फुल-टाइम कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन लागत कम करने की दिशा में कंपनी लगातार कदम उठा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट की इस छंटनी नीति से टेक इंडस्ट्री में काम कर रहे प्रोफेशनल्स के बीच चिंता बढ़ गई है। पहले से ही कई बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों की संख्या कम कर रही हैं, और अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी उसी राह पर कदम बढ़ा दिए हैं।