KVS Admission 2025: बाल वाटिका एवं कक्षा 1 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन कल से शुरू

0
2
KVS Admission 2025
KVS Admission 2025

केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अनुसार, कक्षा 1 और बाल वाटिका में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 21 मार्च रात 10 बजे तक चलेगी।

आयु सीमा

  • कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी चाहिए।
  • बाल वाटिका-1, 2 और 3 में प्रवेश के लिए क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।

केवीएस एडमिशन शेड्यूल

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को kvsangathan.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • कक्षा 1 और बाल वाटिका-1 व 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च सुबह 10 बजे से 21 मार्च रात 10 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
  • चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची एवं वेटिंग लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी।
  • बाल वाटिका में चयनित छात्रों की सूची 26 मार्च को जारी की जाएगी।
  • अगर पहली सूची के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो दूसरी सूची 2 अप्रैल को जारी की जाएगी।
  • बाल वाटिका में सीटें खाली रहने पर, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 7 अप्रैल को दूसरा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, और इन छात्रों का एडमिशन प्रोसेस 8 अप्रैल से शुरू होगा।

बाल वाटिका-2, कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन प्रक्रिया

  • 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बाल वाटिका-2, कक्षा 2 और अन्य कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी, लेकिन यह केवल उन्हीं कक्षाओं में होगी जहां सीटें खाली होंगी।
  • इन कक्षाओं के लिए चयन सूची 17 अप्रैल को जारी की जाएगी।
  • कक्षा 11 को छोड़कर, सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
  • यदि 30 जून तक सीटें खाली रहती हैं, तो प्राथमिकता क्रम में विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को 40 सीटों की निर्धारित सीमा तक प्रवेश दिया जाएगा।