11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र, नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला किया है। NCRTC के अनुसार, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर यात्रियों की संख्या में इज़ाफा देखते हुए ट्रेन सेवाओं को अब अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाया जा रहा है।
NCRTC ने जानकारी दी है कि न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच सुबह 8 से 11 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को हर 15 मिनट से घटाकर हर 10 मिनट कर दिया गया है। यह बदलाव विशेष तौर पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए किया गया है।
सड़कों से हटेगा बोझ, यात्रा होगी आरामदायक
हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सड़कों पर दिखाई देते हैं, जिससे कई इलाकों में ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। मेरठ जैसे इलाकों में तो इस दौरान भारी वाहन और बसों की आवाजाही पर रोक भी लगाई जाती है। ऐसे में नमो भारत ट्रेन की बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी न सिर्फ सड़क यातायात को कम करने में मदद करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प भी देगी।
ट्रैफिक और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
सरकारी सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक मार्शल तैनात किए गए हैं। सभी रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास की जगहों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, ट्रेनों के मार्ग में आने वाली टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
स्टेशनों के पास पार्किंग पर रोक लगाई गई है और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोई भी निर्माण कार्य यात्रा के दौरान नहीं किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
प्रीमियम सुविधा का भी विकल्प
जो यात्री अतिरिक्त आराम की तलाश में हैं, उनके लिए नमो भारत ट्रेन में ‘प्रीमियम’ कोच की भी व्यवस्था है। इसके लिए मानक किराए से लगभग 20% ज्यादा राशि देनी होगी, लेकिन इसके साथ यात्रियों को भीड़ से मुक्त, अधिक आरामदायक यात्रा और प्रीमियम लाउंज तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। उदाहरण के लिए, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच प्रीमियम कोच का किराया 180 रुपये तय किया गया है, जबकि सामान्य कोच का किराया 150 रुपये है। इसी तरह गाजियाबाद से आनंद विहार की यात्रा प्रीमियम कोच में 50 रुपये में की जा सकती है।
कुल मिलाकर, नमो भारत ट्रेनों की सेवा में किया गया यह बदलाव कांवड़ यात्रा के दौरान न सिर्फ यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि पूरे NCR क्षेत्र में ट्रैफिक और लॉजिस्टिक प्रेशर को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।