रेलवे कर्मियों के लिए दिवाली पर बड़ी खुशखबरी, मिलेगा 78 दिन का बोनस

0
0
रेलवे कर्मियों के लिए दिवाली पर बड़ी खुशखबरी
रेलवे कर्मियों के लिए दिवाली पर बड़ी खुशखबरी

मोदी सरकार ने इस बार दिवाली और छठ पूजा से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 सितंबर 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में 10.91 लाख से ज्यादा रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिनों का बोनस मंजूर किया गया। इस फैसले के तहत केंद्र सरकार 1865.68 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह राशि कर्मचारियों को त्योहार से पहले ही मिल जाएगी।

किन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?

यह बोनस रेलवे के ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रैक मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालय के कर्मचारी और अन्य ग्रुप के हजारों कर्मचारियों को मिलेगा।

बिहार को रेलवे और सड़क परियोजनाओं का तोहफा

कैबिनेट ने बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रूट पर डबल लाइन रेलवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। करीब 2,192 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह लाइन 104 किलोमीटर लंबी होगी और चार जिलों को जोड़ेगी। डबल लाइन बनने से नालंदा, राजगीर, पावापुरी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों तक ट्रेनों की सुविधा और बेहतर होगी। इसके अलावा गया और नवादा जिलों की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।

वहीं, NH-139W के साहेबगंज-अरेराज-बेतिया खंड के निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है। लगभग 79 किलोमीटर लंबी इस सड़क परियोजना पर 3,822.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

शिपबिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़ा पैकेज

कैबिनेट ने घरेलू शिपबिल्डिंग और मरीन फाइनेंसिंग को मजबूत बनाने के लिए 69,725 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी है। इसमें चार प्रमुख पहलें शामिल हैं—

शिपबिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम

  • मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड
  • शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम
  • लीगल, पॉलिसी और प्रोसेस रिफॉर्म्स
  • मेडिकल छात्रों को मिला लाभ

सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाते हुए 5000 नई पोस्टग्रेजुएट सीट और 5023 नई MBBS सीट को मंजूरी दी है। इससे मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलेगी।