गूगल की बड़ी तैयारी: अगले साल लॉन्च होंगे दो AI ग्लासेस, मेटा को टक्कर

0
0
गूगल की बड़ी तैयारी: अगले साल लॉन्च होंगे दो AI ग्लासेस, मेटा को टक्कर
गूगल की बड़ी तैयारी: अगले साल लॉन्च होंगे दो AI ग्लासेस, मेटा को टक्कर

मेटा के AI ग्लासेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गूगल अब कंज्यूमर वीयरेबल मार्केट में जोरदार वापसी की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह अगले साल दो नए AI-पावर्ड स्मार्टग्लासेस पेश करेगी। Ray-Ban Meta ग्लासेस बाजार में आते ही हिट हो गए और एआई वीयरेबल्स के सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट बन गए। ऐसे में गूगल भी इस सेगमेंट में अपनी मजबूत एंट्री को सुनिश्चित करने के लिए सैमसंग, जेंटल मॉनस्टर और वार्बी पार्कर जैसी कंपनियों के साथ मिलकर हार्डवेयर पर काम कर रहा है।

गूगल की योजना के अनुसार अगले साल लॉन्च होने वाले दो स्मार्टग्लासेस में पहला मॉडल केवल ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा। यह ग्लास यूजर को हैंड्स-फ्री जेमिनी एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। दूसरे मॉडल में इन-लेंस डिस्प्ले लगाया जाएगा। इसका मतलब है कि यूजर लेंस पर ही नेविगेशन, ट्रांसलेशन और अन्य कॉन्टेक्सचुअल इंफोर्मेशन देख पाएंगे। दोनों डिवाइस गूगल के Android XR ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेंगे, जिसे खासतौर पर मिक्स्ड रिएलिटी डिवाइसेज और हेडसेट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।

गूगल पहले भी स्मार्टग्लासेस लॉन्च करने की कोशिश कर चुका है, लेकिन तब वह सफल नहीं हो पाया। Sergey Brin के अनुसार उस समय टेक्नोलॉजी पूरी तरह विकसित नहीं थी और सप्लाई चेन की सीमाओं के कारण प्राइसिंग बहुत अधिक हो गई थी। अब एआई टेक्नोलॉजी और नई मैन्युफैक्चरिंग पार्टनरशिप की मदद से कंपनी को उम्मीद है कि यह प्रोडक्ट बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा।

हालांकि, पिछले कुछ समय में इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ चुकी है। मेटा फिलहाल एआई वीयरेबल्स मार्केट में सबसे आगे है। इसके अलावा स्नैप और अलीबाबा जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी अपने-अपने एआई ग्लासेस लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। गूगल की यह तैयारी इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कंपनी इस बार पुराने अनुभव और तकनीक को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह तैयार है।

विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल का यह कदम वीयरेबल मार्केट में मेटा के प्रभुत्व को चुनौती देगा। पहला ऑडियो-सपोर्टेड मॉडल यूजर को सुविधा और हैंड्स-फ्री एआई असिस्टेंट का अनुभव देगा, जबकि दूसरा एडवांस्ड मॉडल लेंस पर ही जरूरी डेटा और नेविगेशन दिखाने की क्षमता रखेगा। इस तरह यूजर की इंटरैक्शन और एंगेजमेंट का अनुभव पहले से बेहतर होगा।

गूगल ने स्पष्ट किया है कि इन स्मार्टग्लासेस को बनाने में कंपनी ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर फोकस किया है। कंपनी की टीम का मानना है कि मिक्स्ड रियलिटी और एआई का सही संयोजन यूजर को पूरी तरह नया अनुभव देगा। यह कदम गूगल के लिए नई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रवेश का भी संकेत है।

गूगल की इस तैयारी से वीयरेबल मार्केट में एक नया ट्रेंड बन सकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जब यह प्रोडक्ट लॉन्च होगा, तो मेटा, स्नैप और अन्य प्रतियोगियों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगा। टेक्नोलॉजी और एआई के सही इस्तेमाल के साथ गूगल इस बार वीयरेबल मार्केट में सफलता हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।