Girl Kiss Snake: पहले सांप को करती है Kiss फिर सुलाती है बेड पर, बच्ची का खतरनाक VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

हैरानी की बात ये हैं कि वो अजगर बच्ची को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है। वहीं, एक वीडियो में हरे रंग का सांप एरियाना के गले में लिपटा हुआ दिख रहा है।

0
223
Girl Kiss Snake: पहले सांप को करती है Kiss फिर सुलाती है बेड पर, बच्ची का खतरनाक VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Girl Kiss Snake: पहले सांप को करती है Kiss फिर सुलाती है बेड पर, बच्ची का खतरनाक VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Girl Kiss Snake: दुनियाभर में केवल पालतू जानवर ही ऐसे हैं, जिन्हें लोग पालते हैं। इस धरती पर जितने भी जानवर पाए जाते हैं, उनकी एक कैटेगरी बनी हुई है कि कौन से जानवर पालतू है और कौन से जंगली। मगर इंसान ने इन सभी जानवरों तक अपनी पहुंच बना ली है। हालांकि, अभी भी सांप जैसे जहरीले जानवर से लोग दूरी बना कर रखते हैं, क्योंकि इसके जहर की एक बूंद ही इंसान की जान ले सकती है।

कई बार ऐसी खबरें आती है कि लोगों के घरों में सांप निकल आते हैं, जिससे लोगों की चैन की नींद छिन जाती है। मगर कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें सांप से डर नहीं लगता बल्कि कुछ लोग ऐसे हैं जो सांप को पालते हैं।

Girl Kiss Snake: पहले सांप को करती है Kiss फिर सुलाती है बेड पर, बच्ची का खतरनाक VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Girl Kiss Snake

क्यों चौक गए ना? लेकिन ये बिल्कुल सच है। हम आज आपको ऐसी ही एक प्यारी सी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सांपों से बहुत प्यार है। ये बच्ची सांप से इतना प्यार करती है कि उसके साथ हर समय रहती है। बच्ची अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने साथ सांप की वीडियो शेयर करती है, जिसे देख लोगों के पसीने छूट जाते हैं।

Girl Kiss Snake: सांप के साथ खेलती है बच्ची

सांपों से लगाव रखने वाली नन्हीं बच्ची का नाम एरियाना है। जो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। नन्हीं बच्ची के सांप के साथ ऐसे कई वीडियो हैं। जिसे कोई पहली बार देखे तो अपनी आंखों पर उसे यकीन नहीं होगा। खिलौनों के साथ खेलने की उम्र में छोटी बच्ची खतरनाक, जहरीले सांप के साथ खेलती है। बच्ची के कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जिनमें से एक वीडियो में बच्ची कार्पेट पर अजगर के साथ खेलती दिख रही है। एरियाना ने इस वीडियो में अजगर को पकड़ा है। अजगर बेड के नीचे जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह लगातार इसे खींच रही हैं।

हैरानी की बात ये है कि वो अजगर बच्ची को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा है। वहीं, एक वीडियो में हरे रंग का सांप एरियाना के गले में लिपटा हुआ दिख रहा है। इसमें सांप का मुंह एकदम उसके चेहरे के सामने हैं, लेकिन एरियाना के चेहरे पर डर नहीं दिख रहा है।

सबसे खतरनाक वीडियो जो एरियाना के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखायी दिया, उसमें वह एक अजगर को KISS करती दिख रही है। एक डंडे पर दो अजगर लटके नजर आ रहे हैं। इनके साथ एरियाना खेल रही है और अजगर को वो KISS कर लेती है। ऐसे ही कई और वीडियो है जिसमें एरियाना किसी में सांप के साथ सोती नजर आ रही है तो किसी के साथ खेलती हुई।

Girl Kiss Snake: पहले सांप को करती है Kiss फिर सुलाती है बेड पर, बच्ची का खतरनाक VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Girl Kiss Snake

Girl Kiss Snake: वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो स्नेक मास्टर एग्जॉटिक्स नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो देख यूजर्स के होश उड़ते देखे जा रहे हैं। यही कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, कई यूजर्स ने बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here