आज के समय में इयरबड्स हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। जिम में वर्कआउट करते समय, सफर के दौरान म्यूजिक सुनना हो या ऑफिस की जरूरी ऑनलाइन मीटिंग—हर जगह इयरबड्स का इस्तेमाल आम हो गया है। ये जितने सुविधाजनक हैं, उतनी ही सावधानी के साथ इनकी देखभाल करना भी जरूरी है। नियमित सफाई न होने पर न सिर्फ इयरबड्स खराब हो सकते हैं, बल्कि इससे सेहत से जुड़ी कई समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।
गंदे इयरबड्स से होने वाले नुकसान
लगातार इस्तेमाल की वजह से इयरबड्स में धूल, पसीना और बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं। यही गंदगी कानों में संक्रमण का कारण बन सकती है। रिसर्च के मुताबिक, इयरबड्स में बैक्टीरिया की मात्रा कटिंग बोर्ड की तुलना में करीब 2700 गुना, किचन सिंक से 6 गुना और किचन काउंटर से लगभग 330 गुना ज्यादा हो सकती है। इससे कानों में इंफेक्शन, एलर्जी, खुजली और जलन जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। वैसे तो कान खुद को प्राकृतिक रूप से साफ कर लेते हैं, लेकिन लंबे समय तक इयरबड्स के इस्तेमाल से यह प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिससे गंदगी जमा होने लगती है।
इयरबड्स को सही तरीके से कैसे साफ करें?
इयरबड्स की सफाई के लिए किसी खास तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं होती। थोड़ी सावधानी के साथ आप इन्हें घर पर ही आसानी से साफ कर सकते हैं। सबसे पहले एक साफ और मुलायम सूखे कपड़े से इयरबड्स की बाहरी सतह को पोंछ लें। अगर आपके पास इन-इयर इयरबड्स हैं, तो उनके मेश हिस्से को साफ करने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान रखें कि सफाई के दौरान पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, क्योंकि नमी के संपर्क में आने से इयरबड्स खराब हो सकते हैं।
रखें ये बातें ध्यान में
इयरबड्स को गंदी या नम जगह पर रखने से बचें और कुछ दिनों के अंतराल पर उनकी नियमित सफाई करते रहें। इससे न केवल ऑडियो क्वालिटी बेहतर बनी रहेगी, बल्कि कानों में इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा।









