डिजिटल कम्युनिकेशन के दौर में भारत ने अपनी तकनीकी पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी कड़ी में जोहो ने विकसित किया Arattai, एक स्वदेशी मैसेंजर ऐप, जिसे भारत में WhatsApp का विकल्प बताया जा रहा है। यह ऐप यूजर्स को कुछ ऐसे फीचर्स देता है, जो व्हाट्सएप में फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। आइए जानते हैं, किन पांच कारणों से Arattai WhatsApp से आगे है।
बिना मोबाइल नंबर के चैटिंग
Arattai यूजर्स को बिना मोबाइल नंबर शेयर किए किसी से भी चैट करने की सुविधा देता है। इसके लिए बस एक यूनिक यूजरनेम बनाना होता है। इसके साथ ही फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और लोकेशन भी आसानी से शेयर किए जा सकते हैं। WhatsApp में फिलहाल यह ऑप्शन मौजूद नहीं है।
मीटिंग फीचर
Arattai में यूजर्स किसी विशेष मीटिंग को क्रिएट कर सकते हैं। यह फीचर वीडियो या ऑडियो कॉल से अलग है और बिजनेस मीटिंग या ग्रुप डिस्कशन के लिए उपयुक्त है। जबकि WhatsApp में मीटिंग के लिए केवल कॉल लिंक या शेड्यूलिंग का विकल्प है।
Mentions और नोटिफिकेशन
Arattai का Mentions फीचर यूजर्स को यह दिखाता है कि उन्हें किन चैट्स में मेंशन किया गया है। यह व्यस्त ग्रुप्स में बेहद मददगार है। WhatsApp में मेंशन को देखने का कोई समेकित विकल्प नहीं है।
पॉकेट फीचर
Arattai का पॉकेट फीचर महत्वपूर्ण मैसेज, मीडिया और नोट्स को सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज में रखता है। यूजर इन्हें बाद में किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकता है। WhatsApp में इस तरह का प्रोटेक्टेड स्टोरेज उपलब्ध नहीं है।
बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल
Arattai में यूजर्स को कई प्राइवेसी ऑप्शन मिलते हैं—जैसे लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस छुपाना, ग्रुप में ऐड या कॉल की अनुमति तय करना। सबसे खास है Username फीचर, जिससे यूजर बिना नंबर बताए अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स शेयर कर सकता है। WhatsApp में यह सुविधा अभी मौजूद नहीं है।