भारत में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार लाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने एक अनोखी गाड़ी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। यह अनोखी गाड़ी चलती-फिरती डाइनिंट टेबल की तरह है। अगर आप इस डाइनिंट टेबल वाली गाड़ी पर बैठते हैं तो आप बैठे-बैठे रेस्तरां के अंदर पहुंच जाएंगे। आनंद महिंद्रा ने कहा यही है असली E-Mobility। उन्होंने ई-मोबिलिटी में E का असली मतलब भी बताया है।
आनंद महिंद्रा ने बीते रविवार शाम अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे हिसाब से यही E Mobility है। इसमें E का मतलब Eat से है। दरअसल इस वीडियो में चार लोग एक चलती-फिरती डाइनिंग टेबल पर पेट्रोल पंप पर जाते हैं और वहां जाकर पेट्रोल भरवाते हैं और फिर वहां से आगे चले जाते हैं। इसलिए आनंद महिंद्रा ने इसे Eat Mobility का नाम दिया है। देखिए ये वीडियो-
आनंद महिंद्रा को E-Mobility वीडियो पर अनोखे कमेंट्स भी मिले
बता दें कि इस वीडियो को लेकर लोगों ने अनोखे कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि “I guess this is e-mobility. Where ‘e’ stands for eat…”। एक यूजर ने अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया है “जिसमें वो अपनी खिलौने वाली गाड़ियों को जोड़कर एक सोफा गाड़ी बना लेता है। यूजर का कहना है कि वो अपने बेटे को ये वीडियो दिखाएगा ताकि वो भी अपनी गाड़ी में ये डाइनिंग टेबल जोड़ सके”।
एक और यूजर ने लंदन की साइकिल ई-एटर कार्ट का फोटो शेयर किया है। इस कार्ट में लोग साइकिल चलाते हुए अपनी खाने की टेबल को आगे ले जाते हैं।
वहां, एक यूजर ने लिखा कि “Found a better one in London where the e-aters actually cycle for their meal”। जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
वैसे कुछ यूजर्स ने वीडियो की कमियों को भी ढूंढ़ा है। कुछ ने इस वीडियो की तरह ही गाड़ी इंडिया में लॉन्च करने को लेकर आनंद महिंद्रा का प्लान भी पूछा है।
- Anand Mahindra ने लिखा- Mahindra की कारें होती हैं Deeeliciousss, शेयर किया Tiger का Funny Video
- Viral Video: मुंबई की सड़कों पर दौड़ती दिखी Formula 1 Race Car, Anand Mahindra ने शेयर की वीडियो
- Viral Video: Anand Mahindra ने शेयर किया सड़क पर दौड़ती हुई ड्राइवरलेस बाइक का वीडियो, कहा-“मुसाफिर हूं कोई ठिकाना नहीं है”