इस अनोखी गाड़ी को देख हो जाएंगे हैरान, आनंद महिंद्रा ने कहा- यही है E-Mobility

आनंद महिंद्रा ने कहा यही है असली E Mobility। उन्होंने ई-मोबिलिटी में E का असली मतलब भी बताया है।

0
155
इस अनोखी गाड़ी को देख हो जाएंगे हैरान, आनंद महिंद्रा ने कहा यही है E Mobility
इस अनोखी गाड़ी को देख हो जाएंगे हैरान, आनंद महिंद्रा ने कहा यही है E Mobility

भारत में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार लाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने एक अनोखी गाड़ी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। यह अनोखी गाड़ी चलती-फिरती डाइनिंट टेबल की तरह है। अगर आप इस डाइनिंट टेबल वाली गाड़ी पर बैठते हैं तो आप बैठे-बैठे रेस्तरां के अंदर पहुंच जाएंगे। आनंद महिंद्रा ने कहा यही है असली E-Mobility। उन्होंने ई-मोबिलिटी में E का असली मतलब भी बताया है।

Screenshot 2022 07 04 151602
आनंद महिंद्रा ने कहा यही है E Mobility

आनंद महिंद्रा ने बीते रविवार शाम अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे हिसाब से यही E Mobility है। इसमें E का मतलब Eat से है। दरअसल इस वीडियो में चार लोग एक चलती-फिरती डाइनिंग टेबल पर पेट्रोल पंप पर जाते हैं और वहां जाकर पेट्रोल भरवाते हैं और फिर वहां से आगे चले जाते हैं। इसलिए आनंद महिंद्रा ने इसे Eat Mobility का नाम दिया है। देखिए ये वीडियो-

आनंद महिंद्रा को E-Mobility वीडियो पर अनोखे कमेंट्स भी मिले

बता दें कि इस वीडियो को लेकर लोगों ने अनोखे कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि “I guess this is e-mobility. Where ‘e’ stands for eat…”। एक यूजर ने अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया है “जिसमें वो अपनी खिलौने वाली गाड़ियों को जोड़कर एक सोफा गाड़ी बना लेता है। यूजर का कहना है कि वो अपने बेटे को ये वीडियो दिखाएगा ताकि वो भी अपनी गाड़ी में ये डाइनिंग टेबल जोड़ सके”।

एक और यूजर ने लंदन की साइकिल ई-एटर कार्ट का फोटो शेयर किया है। इस कार्ट में लोग साइकिल चलाते हुए अपनी खाने की टेबल को आगे ले जाते हैं।

वहां, एक यूजर ने लिखा कि “Found a better one in London where the e-aters actually cycle for their meal”। जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

वैसे कुछ यूजर्स ने वीडियो की कमियों को भी ढूंढ़ा है। कुछ ने इस वीडियो की तरह ही गाड़ी इंडिया में लॉन्च करने को लेकर आनंद महिंद्रा का प्लान भी पूछा है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here