कृष्णा बना कासिम ! मेरठ के एक मंदिर में फर्जी पुजारी बन रह रहा था मुस्लिम युवक, चोरी करते हुआ गिरफ्तार

0
11

मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक छह महीने तक एक शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। आरोपी का नाम कासिम है, जो बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है और खुद को ‘कृष्णा’ बताकर मंदिर में पूजा-पाठ कर रहा था। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

शिव मंदिर में रह रहा था ‘कृष्णा’ बनकर

दादरी क्षेत्र के एक शिव मंदिर में बीते छह महीनों से एक युवक खुद को ‘कृष्णा’ नाम का पुजारी बताकर रह रहा था। वह नियमित रूप से पूजा-पाठ करता और श्रद्धालुओं से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार व्यवहार करता था। हालांकि बीते दिन उसकी असलियत तब उजागर हुई जब वह मंदिर में चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस जांच में सामने आया असली नाम

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दौराला थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसका असली नाम कासिम है और वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी है। उसने मंदिर में फर्जी पहचान के सहारे जगह बनाई थी।

हिंदू संगठनों ने किया शुद्धिकरण

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने मंदिर परिसर में शुद्धिकरण की मांग की। शुक्रवार को मंदिर में गंगाजल छिड़का गया और मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। पूरे परिसर में धार्मिक विधि-विधान से शुद्धिकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।

घटना ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल

यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है, बल्कि मंदिर परिसरों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। स्थानीय लोग और धार्मिक संगठन इस मामले को गंभीर मानते हुए मंदिरों की निगरानी व्यवस्था को सख्त करने की मांग कर रहे हैं।