कानपुर शूटआउट मामले में पुलिस ने विकास दूबे के करीबी अमर दूबे का एनकाउंटर कर दिया है। इस वारदात को हुए आज छठा दिन हो गया है और पुलिस विकास दूबे की तलाश में जुटी हुई है, बता दें कि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया, अमर बिकरू के शूटआउट में शामिल था और विकास का राइट हैंड कहा जाता था। पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की जान लेने वाले #विकास_दुबे की तलाश जारी है।
इस बीच उसके गैंग का खास माने जाने वाले अमर दुबे को एनकाउंटर में पुलिस ने मार दिया है।
कानपूर हत्याकांड के वांछित अभियुक्तों के वायरल पोस्टर में #अमर_दुबे का नाम पहले नंबर पर था। pic.twitter.com/R4nl1mtoUy
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 8, 2020
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे के पास एक होटल में रुका हुआ था। उसके साथ दो और साथी ठहरे थे। विकास फरीदाबाद में रहने वाले अपने एक परिचित की मदद से दिल्ली के कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था। जब एसटीएफ और हरियाणा पुलिस को मंगलवार शाम इस बारे में पता लगा तो वो वहां पर पहुंचने लगे लेकिन टीमों के पहुंचने से पहले ही विकास दुबे वहां से फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई थी।
खबर है कि #विकास_दुबे फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी,
पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास फरार हो गया। उसके गैंग के साथी अंकुर और प्रभात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है। pic.twitter.com/48awnrQjxk— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) July 8, 2020
होटल के रजिस्टर से पता चला कि विकास और उसके दो साथियों के लिए एक कमरा फरीदाबाद में रहने वाले एक परिचित ने बुक कराया था। उसने ही ऑन लाइन बुकिंग करा कर अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया था। पुलिस इस मददगार की तलाश कर रही है। फरीदाबाद कार्यालय के मुताबिक फरीदाबाद पुलिस ने रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाली जिसमें वह बाहर खड़ा दिखायी पड़ा। रिसेप्शन के पास की भी फुटेज मिली है। इसमें नीली टीशर्ट पहने वह खड़ा हुआ है। उसके पास एक काला बैग भी था। बाल उसने काफी छोटे करा रखे हैं। एसटीएफ की एक टीम भी देर रात के लिए वहां रवाना हो गई थी।