National Best Friend Day: दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी है। जैसे चाय के लिए टोस्ट होता है वैसे हर एक फ्रेंड जरुरी होता है। 8 जून को देश में बेस्ट फ्रेंड डे मनाया जाता है। वैसे तो हर दिन दोस्ती का होता है, लेकिन आज का दिन बेहद खास होता है। इस दिन लोग अपने सबसे अच्छे दोस्त को विश करते हैं। इस दिन की शुरुआत USA से हुई। 8 जून 1935 को पहली बार नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे मनाया गया। इसके बाद से हर साल यह दिन दोस्त धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर हम आपके लिए खास शायरियां लेकर आए हैं।
National Best Friend Day इन मैसेज से फ्रेंड्स को करें विश
1.दोस्ती इंसान की जरूरत है
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं
वरना खुदा को भी हमारी जरूरत है
2. बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की..
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको.
3. किताब-ए-दिल का कोई भी सफा खाली नहीं होता,
दोस्त वहां भी हाल पढ़ लेते हैं, जहां कुछ लिखा नहीं होता
Happy National Best Friends Day 2022
4. इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है।
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी जिंदगी,
5. पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है।
6. इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।

परिवार दो प्रकार का होता है- एक वह जिसमें आप पैदा होते हैं और दूसरा जिसे आप बनाते हैं। और आपके सबसे अच्छे दोस्त दूसरी श्रेणी में आते हैं।
यह भी पढ़ें:
शरीर में मौजूद ये 4 Hormone हमें रखते हैं हेल्दी और हैप्पी