Independence Day Wishes: 15 अगस्त को देश आजादी के 75वें साल का जश्न मनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है। इस दौरान भारत में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। यह दिन हमें हमारे सभी वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है। इस दिन पूरे देश में ‘भारत माता की जय’ के नारे सुनाई देते हैं। आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को इन संदोशों के जरिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं।

Independence Day Wishes: इन संदेशों से दें अपनों को बधाई
1. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ…
2. दौलत ना अता करना मौला, शोहरत ना अता करना मौला…
बस इतना अता करना चाहे जन्नत ना अता करना मौला
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो…

3. नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका, ये सबका वतन है, संभालों इसे…
4. ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे…
5. मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं…

6. ये बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना…
7. तिरंगा ही आन है,
तिरंगा ही शान है,
और तिरंगा ही हम
हिंदुस्तानियों की पहचान है…
8. जैसे वीर सपूतों ने अंग्रेजों को हराया था,
वैसे ही हम अपने हिंदुस्तान को और भी महान बनाएंगे
जय हिंद…
9. भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा,
आजाद था, आजाद हूँ, आजाद रहूंगा…

10. देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम…
संबंधित खबरें:
- Independence Day 2022 Special: ये हैं देश के 10 युद्धवीरों की कहानी, आखिरी सांस भी कर दी थी देश के नाम
- Independence Day 2022: आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए रंग बिरंगी पतंगों से सजे बाजार, जानें 15 अगस्त पर क्यों उड़ाई जाती हैं…