वक्त के साथ चांदी के गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है और उन पर काले दाग या परत जमने लगती है। ऐसे में कई लोग इन्हें पहनना ही छोड़ देते हैं। अगर आपके पास भी पुराने चांदी के गहने हैं, जो अब काले हो चुके हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप उन्हें फिर से चमकदार बना सकते हैं।
बेकिंग सोडा से लौटेगी पुरानी चमक
बेकिंग सोडा में मौजूद कण सफाई के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। एक कटोरी गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर उसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को ब्रश की मदद से चांदी के गहनों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से गहनों को धो लें। फर्क आपको खुद दिखाई देगा।
सिरके और नमक का कमाल
अगर आपके घर में सिरका मौजूद है तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बाउल में सिरका लें और उसमें थोड़ा नमक मिलाएं। इस घोल को चांदी के गहनों पर लगाएं और कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें। यह उपाय चांदी के बर्तनों पर भी उतना ही कारगर है।
टूथपेस्ट से भी हटेगा कालापन
आपके रोज़ इस्तेमाल होने वाला टूथपेस्ट भी गहनों की सफाई में मददगार हो सकता है। ब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर उसे गहनों पर अप्लाई करें। अब इन गहनों को कुछ मिनटों के लिए गर्म पानी में डुबो दें। फिर निकालकर सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें। कुछ ही देर में चांदी की खोई हुई चमक वापस लौट आएगी। इन आसान नुस्खों को अपनाकर आप अपने पुराने चांदी के गहनों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं – वो भी बिना किसी केमिकल या महंगे क्लीनर के इस्तेमाल के।