हफ्ते में कितनी बार करें हेयर वॉश? शैंपू करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

0
0
हफ्ते में कितनी बार करें हेयर वॉश? शैंपू करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
हफ्ते में कितनी बार करें हेयर वॉश? शैंपू करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

हेयरकेयर को लेकर अक्सर लोग दुविधा में रहते हैं। सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए। कुछ लोग रोज शैंपू करते हैं तो कुछ केवल हफ्ते में एक-दो बार। लेकिन वास्तव में हेयर वॉश की सही फ्रीक्वेंसी आपके बालों के प्रकार और लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है। आइए जानते हैं कि किस तरह के बालों को कितनी बार धोना चाहिए।

ऑयली बाल

जिनके बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, उन्हें हर दूसरे दिन या फिर रोजाना हल्का शैंपू करना पड़ सकता है।

ड्राई और कर्ली बाल

सूखे या घुंघराले बालों में प्राकृतिक तेल की जरूरत ज्यादा होती है। ऐसे में हफ्ते में 1-2 बार शैंपू करना ही पर्याप्त है।

पतले बाल

पतले बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं और उन पर धूल जम जाती है। इसलिए इन्हें रेगुलर वॉश की आवश्यकता होती है।

घने बाल

अगर आपके बाल भारी और घने हैं तो हफ्ते में 2 बार शैंपू करना काफी है।

कलर्ड या केमिकल ट्रीटेड बाल

ज्यादा धोने से रंग और टेक्सचर खराब हो सकता है। ऐसे बालों को हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही धोना बेहतर है।

लाइफस्टाइल भी डालती है असर

अगर आप ज्यादा पसीना बहाते हैं या प्रदूषण वाले माहौल में रहते हैं तो आपको बालों को बार-बार धोना पड़ सकता है। जो लोग रोजाना वर्कआउट करते हैं, उनके बालों में पसीने और गंदगी की वजह से रोज वॉश की जरूरत हो सकती है। ऐसे मामलों में माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना सही रहेगा।

मौसम का भी रखें ख्याल

गर्मियों में पसीना और धूल की वजह से बालों को ज्यादा बार धोना पड़ता है, जबकि सर्दियों में इन्हें कम धोना भी ठीक रहता है।