जल ही जीवन है और इस जीवन को जीेने के लिए पौधे बहुत जरूरी हैं। पौधे जिंदगी देने के साथ-साथ घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। कई ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें हम अपने घर के भीतर लगा सकते हैं। इनमें से एक मनी प्लांट का पौधा है। इसे लगाना सबसे आसान है। इस पौधे को पानी में भी लगा सकते हैं या फिर मिट्टी में भी लगा सकते हैं। इसके कई फायदें हैं। आईए जानते हैं इस पौधे को लगाने से क्या – क्या लाभ मिलता है ?

क्या है मनी प्लांट के फायदे
आजकल हर घर में मनी प्लांट लगाने का प्रचलन है। मनी प्लांट लगाने के फायदे हैरान कर देंगे ।
धन और समृद्धि
लोगो का मानना की मनी प्लांट के घर में रहने से धन और समृद्धि बढ़ती जाती है। मान्यता अनुसार ये जितना फैलता है उतना धन बढ़ता जाता है।
कौन सा दिशा उचित है इसको लगाने के लिए
अपने घर के आग्नेय दिशा (दक्षिण-पूर्व दिशा) में मनीप्लांट के पौधे को लगाएं, यह इसके लिए सबसे उचित दिशा है। इससे आग्नेय दिशा में लगाने से दोष दूर होगा और घर में सकारात्मकता ऊर्जा और बढ़ोतरी होगा।
शुक्र ग्रह तेज होगा
आग्नेय यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में मनीप्लांट को लगाने का कारण यह है कि इस दिशा के विघनहरता गणेश जी का निवास होता है, चूँकि इनके प्रतिनिधि शुक्र हैं। गणेशजी विगंन्हरण और दुखो का नाश करने वाले हैं जबकि शुक्र सुख-समृद्धि लाने वाले। यही नहीं, बल्कि बेल और लता का कारण शुक्र ग्रह को माना गया है। इसलिए मनीप्लांट को आग्नेय दिशा में लगाना उचित माना गया है।
कच्ची जमीन

मनी प्लांट लगाना जरूरी हो जाता है। जब घर में कच्ची जमीन ना हो तो, आजकल के जमाने में घर अंदर से पूरी तरह पक्के होते हैं। इसलिए घर में शुक्र स्थापित नहीं होता है, क्योंकि शुक्र कच्ची जमीन का कारक है। इसलिए घर में कहीं भी कच्ची जमीन न हो तो मनी प्लांट लगाना शुभ फल का कारक है।