Breast Implant Surgery: दुनियाभर में आज-कल ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ब्रेस्ट इंप्लांट को मेडिकल की भाषा में मैमोप्लास्टी ऑग्मेंटेशन या ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन कहते हैं। इस सर्जरी के दौरान सिलिकॉन को ब्रेस्ट में इंप्लांट किया जाता है। 98 प्रतिशत तक सर्जरी सफल होती है। सिर्फ एक दो प्रतिशत ऐसे मामले होते हैं, जिनमें कॉम्प्लिकेशन देखने को मिलते हैं।
रिसर्च के मुताबिक, यूएस में हर 1000 महिलाओं में से 8.08 महिलाएं ब्रेस्ट इंप्लांट करा रही हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने 35 साल की उम्र में ब्रेस्ट इंप्लांट कराया था, लेकिन उसकी हालत ऐसी हो गई कि उसे इंप्लांट को निकलवाना पड़ा।

Breast Implant Surgery: 30 हजार डॉलर खर्च करके कराई थी सर्जरी
35 साल की उम्र में बेस्ट इंप्लांट कराने वाली महिला का नाम डार्सी अलसोप है जो कि USA की रहने वाली हैं। दरअसल, दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद उनके बेस्ट का साइज सामान्य से बेहद कम था। जिसकी वजह से उन्होंने बेस्ट इंप्लांट कराने का फैसला लिया।
डार्सी ने करीब 3 सर्जरी कराई। उन्होंने सेलाइन इंप्लांट को 9 साल और सिलिकॉन इंप्लांट को 3 साल तक रखने के बाद करीब 13 साल बाद इन इंप्लांट को निकलवा दिया। तीनों सर्जरी में करीब 23 लाख (30,00 डॉलर) का खर्च हुआ था। डार्सी के मुताबिक, उनके ब्रेस्ट की तीन सर्जरी हुई हैं।
सबसे पहले उन्होंने सेलाइन इंप्लांट कराया जिसमें सेलाइन के अंदर सॉल्ट वॉटर भरा जाता है। इसके बाद 9 साल बाद सेलाइन को 210 सीसी सिलिकॉन से रिप्लेस करा लिया गया, फिर 3-4 साल बाद उन्होंने सिलिकॉन इंप्लांट को भी सर्जरी से निकलवा दिया।

Breast Implant Surgery: बेस्ट इंप्लांट से हुआ ये नुकसान
डार्सी डेविस के मुताबिक, बेस्ट इंप्लांट के बाद उनके जोड़ों में दर्द, अत्याधिक थकान और तेज सिर दर्द रहने लगा। इसके बाद 2020 में उन्होंने कई सारे टेस्ट भी कराए। इस दौरान उनकी एक दोस्त ने उन्हें बताया कि ये परेशानी ब्रेस्ट इंप्लांट कराने के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
इसके बाद डार्सी कई सारे ऑनलाइन फोरम में शामिल हुई और ब्रेस्ट इंप्लांट से होने वाली बीमारियों के बारे में रिसर्च शुरू कर दी। उन्हें अपने शरीर में लगभग 15 साइड इफेक्ट दिख रहे थे। इसके बाद उन्होंने बेस्ट इंप्लांट को निकलवाने के लिए एक अच्छे सर्जन की तलाश शुरू कर दी। 6 महीने बाद उन्होंने अपनी सर्जरी कराई। इस सर्जरी के निशान अभी भी उनके बेस्ट पर हैं, लेकिन रिकवरी पूरी तरह से हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:
- Periods Rituals: लड़कियों का Periods आना इस देश में माना जाता है खुशखबरी, जानें कहां निभाई जाती हैं कौन-सी रस्में
- LOVE Affair Advice: उम्र हो छोटी और आपके बच्चे को हो गया प्यार? पेरेंट्स भूलकर भी ना करें ये गलतियां