हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति में देरी पर SC सख्त, कहा- हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन…

0
106
Supreme Court: on Data Grid Portal news
Supreme Court

देशभर के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने आज सुनवाई के दौरान केंद्र पर फिर सख्ती दिखाते हुए कहा कि हम इस मामले की निगरानी करेंगे। साथ ही कोर्ट ने कहा कि हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन खुद को रोक रहे हैं।

जस्टिस किशन कौल ने कहा कि पिछले दस महीने में 80 नामों की सिफारिश की गई है उन लोगों की नियुक्तियां केंद्र के पास लंबित हैं। वहीं 26 जजों के तबादले भी केंद्र के पास लंबित हैं। जिसमें संवेदनशील हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति भी लंबित है। कोर्ट ने कहा कि 7 लंबित नाम हैं जिन्हें दोहराया गया है।

कोर्ट ने AG को केंद्र से निर्देश लेकर आने को कहा। इस पर केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल आर वेकेंटरमणी ने सुप्रीम कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा। इसके बाद मामले की सुनवाई 9 अक्तूबर को तय कर दी गई।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्तियों में केंद्र द्वारा देरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here