लिव इन रिलेशनशिप का भी हो रजिस्ट्रेशन! SC ने याचिका की खारिज

0
82
Supreme Court on Hemant Soren today
Supreme Court

लिव इन रिलेशनशिप के दौरान होने वाली हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे जोड़ों की रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता की मांग आज सुप्रीम कोर्ट में की गई। इस संबंध में एक याचिका दायर की गई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। CJI की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा यह कैसी याचिका है? ऐसा कौन करेगा?

याचिकाकर्ता वकील ममता रानी की तरफ से कहा गया केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। जिस पर CJI ने कहा याचिका खारिज कर रहे हैं। याचिका में विवाह की तरह ही लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की मांग करते हुए कहा गया कि लिव इन रिलेशनशिप में लगातार बढ़ते धोखे, झांसे और हिंसक अपराधों को रोकने के लिए कारगर गाइड लाइन बनाकर उस पर अमल सुनिश्चित करने का मैकेनिज्म विकसित करने की भी प्रार्थना की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here