North East Delhi violence case: कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को आज जमकर फटकार लगाया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी और उनके वकील के बीच कोई समन्यवय ही नहीं है। कोर्ट ने स्पेशल कमिश्नर को आदेश की कॉपी देने के निर्देश दिया है। जिसमे कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी और उनके वकीलों के बीच में बेहतर कोआर्डिनेशन हो जिससे मामले की सुनवाई में समस्या न हो।
अदालत ने पूछा आप चाहते क्या हैं?
सुनवाई के दौरान मंगलवार को कोर्ट ने कहा था कि एक तरफ मामले को ट्रांसफर करने की बात करते है वही दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी मामले की सुनवाई टालने की बात करते है। मामले चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।
आपका स्टैंड लगातार बदल रहा है। आप चाहते क्या है?
क्या अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं है?
दरअसल कड़कड़डूमा कोर्ट में नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के एक मामले सुनवाई होनी थी। जिसमे दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में अर्जी दी गई कि मामले को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने ट्रांसफर कर दिया जाए। वहीं दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारियों ने वकील के न होने की वजह से मामले को टालने की गुहार लगाते हुए अर्जी लगाई। एक मामले में दो अर्जियों को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस के अधिकारी और उनके वकीलों के बीच में कोई समन्वय नहीं है?
Umar Khalid के वकील ने कोर्ट को बताया, ‘सभी UAPA आरोपियों को एक ही रंग में रंगना चाहती है पुलिस’