Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई के समन को तीन बार टालने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 25 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। सीबीआई ने पहले कहा था कि चार मार्च और 11 मार्च को ऐसा नहीं करने पर यादव को मंगलवार को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया गया था। मंगलवार को तीसरे नोटिस पर भी वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी को पेशी के समन को रद्द करने की तेजस्वी की मांग को भी दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है।
“CBI ने समन भेजकर किया CrPC के अनुच्छेद का उल्लंघन किया“
अदालत में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के वकील की तरफ से कहा गया कि तेजस्वी यादव को दिल्ली में समन भेज कर CrPC के अनुच्छेद 160 का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी पटना में रहते हैं। CBI ने मुझे तीन समन दिया। इस दौरान एक दिन के लिए मैं दिल्ली आया था क्योंकि मेरी पत्नी गर्भवती है उसकी तबीयत खराब है। हालांकि, सीबीआई ने कहा है कि वो मामले में तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: