टीवी सीरियल निर्माता और ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’ शो से मशहूर हुए शोएब इलियासी को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने शनिवार (16 दिसंबर) को उनकी पत्नी अंजू की हत्या के मामले में दोषी करार दिया। पिछले 17 साल से यह मुकदमा चल रहा था, 20 दिसम्बर को अदालत में सजा पर बहस होगी।
टीवी शो निर्माता शोएब इलियासी की पत्नी अंजू की हत्या सन 2000 में हुई थी। अंजू के परिवार वालों ने शोएब पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया था और शोएब पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी।
मामले मे निचली अदालत ने 2011 में इलियासी के खिलाफ हत्या का मामला चलाने की अंजू की मां रुक्मा सिंह की अर्जी ठुकरा दी थी। इसके बाद अंजू की मां ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को सुना और शोएब इलियासी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत हत्या का आरोप तय करने का आदेश दिया।
कौन है शोएब इलियासी ?
90 के दशक में भारत में नया- नया केबल टीवी का चलन चला था और इसी बीच रिएलिटी टीवी शो का यह सितारा उभरा था। शोएब इलियासी के शो का नाम ‘इंडियाज़ मोस्ट वांटेड’ था और यह उस वक्त का सबसे चर्चित क्राइम शो था। इस शो के जरिए इलियासी ने कई कुख्यात अपराधियों को बेनकाब किया। माना जाता है कि उस वक्त खुद पुलिस ने शोएब इलियासी से संपर्क किया और उसके जरिए कई अपराधियों तक पहुंची। अनुमान के मुताबिक पुलिस ने छह साल के अंदर शोएब की मदद से 135 से ज़्यादा अपराधियों को दबोचा।
सन 2000 में शोएब इलियासी पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मज़बूर करने का आरोप लगा।