लंबे समय तक बंद रहने के बाद जिला न्यायालय में 4 जुलाई से न्यायिक कार्य प्रारंभ हो गया। कंटेनमेंट जोन में आ जाने के कारण कचहरी बन्द चल रही थी। जिला न्यायालय में चार अगस्त से न्यायिक कार्य शुरू किए जाने का आदेश 30 जुलाई को जिला जज विनोद कुमार ने जारी किया था। जिला जज ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि न्यायालय में आने वाले कर्मचारियों, पुलिसकर्मी, अधिवक्ताओं और वादकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। परिसर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नजारत अनुभाग ने जिला अधिवक्ता संघ के सहयोग से नगर निगम कर्मियों के द्वारा शनिवार और रविवार को, जिला जज के न्यायालय परिसर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराए जाने के निर्देश के अनुपालन में परिसर में सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है। जिला न्यायालय खुलने से जिन लोगों के जमानत प्रार्थना पत्र या अस्थायी निषेधाज्ञा की अर्जियां लंबित हैं उनको तो फायदा होगा साथ आम लोगों को भी राहत मिलेगी क्योंकि नोटरी और रजिस्ट्री जैसे तमाम महत्वपूर्ण काम अटके हुए थे।